UPSC NDA Correction Window 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से आयोजित एनडीए, एनए-II और सीडीएस-II परीक्षा के लिए आज यानी कि 9 जुलाई 2025 को करेक्शन विंडो बंद कर दी जाएगी. ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने अभी तक फॉर्म में सुधार नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आज ही करेक्शन कर लें.
UPSC NDA Correction Window 2025 Last Date: इतने बजे तक फॉर्म में कर सकते हैं सुधार
आधिकारिक वेबसाइट का पता है, upsconline.nic.in फॉर्म में सुधार करने के लिए अभ्यर्थियों के पास आज रात 11:59 बजे तक का समय है. मालूम हो कि एनडीए, एनए और सीडीएस परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाता है.
UPSC CDS (II) Exam 2025: वैकेंसी डिटेल्स
इंडियन मिलिट्री अकैडमी, देहरान- 100 पद
इंडियन नेवल अकैडमी, एझिमाला 26 पद
एयर फोर्स अकैडमी, हैदराबाद- 32 पद
ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी, चेन्नई (SSC Men) – 276 पद
ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी, चेन्नई (SSC Women) – 19 पद
UPSC NDA: वैकेंसी डिटेल्स
आर्मी- 208 (10 महिला पद)
नेवी- 42 (5 महिला पद)
एयर फोर्स- फ्लाइंग- 92 (2 महिला पद)
ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल)- 18 (2 महिला पद)
ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल)- 10 (2 महिला पद)
नेवल अकैडमी (NA) (10+2 कैडेट एंट्री स्कीम)- 36 (4 महिला पद)
UPSC NDA, NA And CDS Exam Schedule: परीक्षा का शेड्यूल
यूपीएससी द्वारा सीडीएस-II परीक्षा का आयोजन 14 सितंबर 2025 (रविवार) को तीन शिफ्ट में किया जाएगा. वहीं एनडीए एवं एनए-II, 2025 परीक्षा 14 सितंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी.
UPSC NDA, NA And CDS Form Correction: ऐसे करें फॉर्म में सुधार
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर ‘UPSC NDA & NA, CDS Exam II 2025 Correction Window’ लिंक पर
इसके बाद लॉगिन करें और फॉर्म में सुधार करें
इसके बाद करेक्शन फॉर्म में सुधार करें
अब फॉर्म को सबमिट कर दें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें
यह भी पढ़ें- RHC Civil Judge Admit Card 2025 OUT: राजस्थान हाई कोर्ट सिविल जज एडमिट कार्ड hcraj.nic.in पर जारी
Bihar Bank Job 2025: बिहार में SBI Clerk की बंपर वैकेंसी, ग्रेजुएट को मिलेगी 26730 सैलरी
SBI Clerk Recruitment 2025: स्टेट बैंक में 6589 पदों पर वैकेंसी, बिना इंटरव्यू मिलेगी नौकरी, सैलरी 26000 से ज्यादा
Bihar Sarkari Naukri: BSSC CGL 2025 में इतने पदों पर वैकेंसी, Apply करने की तारीख और योग्यता यहां Detail में
1 लाख पाने का सुनहरा मौका! 1731 पदों के लिए SSC ने जारी भर्ती