UPSC Recruitment 2025: असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर सरकारी नौकरी का मौका…यूपीएससी कर रहा भर्ती, यहां देखें आवेदन प्रक्रिया

UPSC Recruitment 2025: संघ लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 36 पदों को भरा जाएगा.

By Shubham | March 8, 2025 3:13 PM
feature

UPSC Recruitment 2025: संघ लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 36 पदों को भरा जाएगा. UPSC Assistant Professor Recruitment 2025 आवेदन प्रक्रिया 8 मार्च से शुरू हो गई है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मार्च 2025 है. 

UPSC Assistant Professor Recruitment 2025 के लिए पात्रता मानदंड

जो उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो वे यहां उपलब्ध विस्तृत अधिसूचना के माध्यम से शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की जांच कर सकते हैं.

Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले

असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन शुल्क

इस भर्ती प्रक्रिया में विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों से 25 रुपये शुल्क लिया जाएगा, जबकि एससी, एसटी, पीएच (दिव्यांग) और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है. 

UPSC Assistant Professor Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करें? 

यूपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद होमपेज पर “अप्लाई ऑनलाइन” वाले टैब पर क्लिक करें.
  • अब उम्मीदवार को “ORA फॉर विभिन्न पद” लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • फिर संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद उम्मीदवार को पहले पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
  • पंजीकरण के बाद उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं.
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद, उसे सबमिट करें.
  • फिर उम्मीदवार को पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करना होगा.
  • अंत में पेज को डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट लें.

यह भी पढ़ें- UPPSC PCS Mains Exam: यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस दिन तक करें अप्लाई

UPSC Assistant Professor Recruitment 2025 के लिए चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में साक्षात्कार शामिल है. उम्मीदवारों को उनके ऑनलाइन आवेदन में उनके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर ही साक्षात्कार के लिए चुना जाएगा. ऑनलाइन आवेदन में प्रस्तुत दस्तावेजों की जांच केवल तभी की जाएगी जब उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन में योग्यता और अनुभव की सही जानकारी होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version