WB Teacher Kaise Bane: पश्चिम बंगाल में प्राइमरी शिक्षक कैसे बनें?
पश्चिम बंगाल में शिक्षक बनने के लिए कैंडिडेट्स को कुछ परीक्षाएं पास करनी होंगी. साथ ही शिक्षक के पद के लिए योग्यता निर्धारित की गई है. सबसे पहले कैंडिडेट्स का 12वीं पास होना जरूरी है. इसी के साथ कैंडिडेट्स का प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (DElEd) करना भी अनिवार्य है. इन दोनों डिग्री वाले कैंडिडेट्स को पश्चिम बंगाल शिक्षक पात्रता परीक्षा (WBTET) परीक्षा में पास होना होगा.
WB Teacher Eligibility: शिक्षक बनने के लिए जरूरी योग्यता
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास
- प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (DElEd)
- WBTET परीक्षा
WB Teacher Salary: पश्चिम बंगाल में कितनी है शिक्षकों की सैलरी
पश्चिम बंगाल में प्राइमरी शिक्षकों को लगभग 28,000 से 32,000 रुपये प्रति माह वेतन मिलता है. पश्चिम बंगाल में शिक्षकों को सैलरी के साथ-साथ भत्ते और अन्य तरह की सुविधाएं भी मिलती हैं.
WB Teacher Allowance and Other Benefits: पश्चिम बंगाल में प्राइमरी शिक्षकों को मिलने वाले भत्ते व अन्य सुविधाएं
पश्चिम बंगाल में प्राइमरी सरकारी शिक्षक (Government Teachers) को कई प्रकार के भत्ते मिलते हैं. इनमें महंगाई भत्ता, मकान किराया और परिवहन भत्ता शामिल हैं.
- मकान किराया भत्ता (House Rent Allowance)
- महंगाई भत्ता (Dear Allowance)
- परिवहन भत्ता (Traveling Allowance)
इसके अलावा उन्हें कई प्रकार की सुविधाएं भी मिलती हैं जैसे कि ग्रैचुएटी, पेंसन, लीव. महिलाओं को मैटरनिटी लीव मिलती है.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में प्राइमरी शिक्षकों को इतनी मिलती है सैलरी, यहां देखें
यह भी पढ़ें- ये हैं यूपी के टॉप 5 इंजीनियरिंग कॉलेज, एक का तो पैकेज करोड़ों का, एडमिशन मिल गया तो लाइफ सेट