WB Teacher Salary: क्या है पश्चिम बंगाल में प्राइमरी शिक्षकों की सैलरी? भत्ते, लीव्स और अन्य सुविधाएं जानकर उड़ जाएंगे होश

WB Teacher Salary: पश्चिम बंगाल में सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं तो पहले प्राइमरी शिक्षक की सैलरी जान लें. पश्चिम बंगाल के सरकारी शिक्षकों को न सिर्फ सैलरी मिलती है बल्कि उन्हें कई तरह की सुविधाएं और भत्ते मिलते हैं. यही कारण है कि कई युवा सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं. यहां देखें डिटेल-

By Shambhavi Shivani | July 19, 2025 3:00 PM
an image

WB Teacher Salary: सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तरफ युवा इसलिए भी आकर्षित होते हैं कि इन नौकरी में न सिर्फ पैसा है बल्कि अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं. सरकारी शिक्षको को लेकर लोगों के बीच काफी क्रेज होता है. ऐसे युवा जिनकी दिलचस्पी पढ़ने-पढ़ाने जैसे कामों में होती है, वे सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं. यदि आप भी उन लोगों में से हैं जो पश्चिम बंगाल में सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है. आज हम आपको पश्चिम बंगाल में प्राइमरी शिक्षकों को मिलने वाली सैलरी और सुख सुविधाओं के बारे में बताएंगे.

WB Teacher Kaise Bane: पश्चिम बंगाल में प्राइमरी शिक्षक कैसे बनें? 

पश्चिम बंगाल में शिक्षक बनने के लिए कैंडिडेट्स को कुछ परीक्षाएं पास करनी होंगी. साथ ही शिक्षक के पद के लिए योग्यता निर्धारित की गई है. सबसे पहले कैंडिडेट्स का 12वीं पास होना जरूरी है. इसी के साथ कैंडिडेट्स का प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (DElEd) करना भी अनिवार्य है. इन दोनों डिग्री वाले कैंडिडेट्स को पश्चिम बंगाल शिक्षक पात्रता परीक्षा (WBTET) परीक्षा में पास होना होगा. 

WB Teacher Eligibility: शिक्षक बनने के लिए जरूरी योग्यता 

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास 
  • प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (DElEd) 
  • WBTET परीक्षा 

WB Teacher Salary: पश्चिम बंगाल में कितनी है शिक्षकों की सैलरी

पश्चिम बंगाल में प्राइमरी शिक्षकों को लगभग 28,000 से 32,000 रुपये प्रति माह वेतन मिलता है. पश्चिम बंगाल में शिक्षकों को सैलरी के साथ-साथ भत्ते और अन्य तरह की सुविधाएं भी मिलती हैं. 

WB Teacher Allowance and Other Benefits: पश्चिम बंगाल में प्राइमरी शिक्षकों को मिलने वाले भत्ते व अन्य सुविधाएं 

पश्चिम बंगाल में प्राइमरी सरकारी शिक्षक (Government Teachers) को कई प्रकार के भत्ते मिलते हैं. इनमें महंगाई भत्ता, मकान किराया और परिवहन भत्ता शामिल हैं. 

  • मकान किराया भत्ता (House Rent Allowance) 
  • महंगाई भत्ता (Dear Allowance) 
  • परिवहन भत्ता (Traveling Allowance)   

इसके अलावा उन्हें कई प्रकार की सुविधाएं भी मिलती हैं जैसे कि ग्रैचुएटी, पेंसन, लीव. महिलाओं को मैटरनिटी लीव मिलती है. 

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में प्राइमरी शिक्षकों को इतनी मिलती है सैलरी, यहां देखें

यह भी पढ़ें- ये हैं यूपी के टॉप 5 इंजीनियरिंग कॉलेज, एक का तो पैकेज करोड़ों का, एडमिशन मिल गया तो लाइफ सेट

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version