JSSC CGL Result: जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक और परीक्षा परिणाम जारी करने के मामले पर आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सरकार के वकील की ओर से 4 हफ्ते की मोहलत मांगी गई, और चीफ जस्टिस ने अगली सुनवाई की तारीख 26 मार्च निर्धारित की. सरकार की ओर से झारखंड के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कोर्ट में सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि सीआईडी फिलहाल शिकायतों की जांच कर रही है और जांच की रिपोर्ट सौंपने के लिए 4 हफ्ते का समय मांगा. परीक्षार्थियों और अन्य शिकायतकर्ताओं द्वारा दिए गए प्रमाणों को सीआईडी की टीम ने जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लैब में भेजा है. जांच रिपोर्ट आने में अभी समय लगेगा. अब इस मामले पर अगली सुनवाई 26 मार्च को होगी, और उसके बाद ही परीक्षा परिणामों के बारे में कोई अपडेट या निर्णय लिया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें