NEET MDS Counselling 2025: आज से राउंड 1 काउंसलिंग शुरू, यहां जानें पूरा शेड्यूल और प्रोसेस
NEET MDS Counselling 2025: नीट Counselling 2025 उन उम्मीदवारों के लिए बड़ा मौका है जो भारत के टॉप डेंटल कॉलेजों में दाखिला लेना चाहते हैं. MCC की इस काउंसलिंग प्रक्रिया में समय पर आवेदन और सही डॉक्युमेंट्स तैयार रखना बहुत जरूरी है. एक बार सही से प्रक्रिया फॉलो कर ली, तो आगे का सफर आसान हो जाएगा.
By Shubham | June 24, 2025 9:52 AM
NEET MDS Counselling 2025: NEET MDS 2025 एग्जाम में सफल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए अब सबसे जरूरी स्टेप आ गया है और यह AIQ काउंसलिंग है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि 24 जून 2025 से NEET MDS Round 1 Counselling शुरू हो रही है. अगर आप MDS में एडमिशन का सपना देख रहे हैं, तो अब इसे पूरा करने का समय आ गया है. यहां आप NEET MDS 2025 Counselling Schedule और इसके बारे में विस्तार से देख सकते हैं.
कौन-कौन से कॉलेज मिल सकते हैं? (NEET MDS Counselling 2025)
यदि आपने NEET 2025 में 600+ मार्क्स पाए हैं तो आपके पास सरकारी मेडिकल कॉलेज में MBBS पाने का बेहतरीन मौका है. 500-600 मार्क्स के आधार पर कुछ राज्य कोटा वाले सरकारी कॉलेज या अच्छे निजी मेडिकल कॉलेज मिल सकते हैं. 400 से कम स्कोर पर डेंटल कॉलेज (BDS), BAMS या निजी मेडिकल कॉलेज की संभावना रहती है.