NEET UG 2025: छात्रों को बड़ा झटका, इस साल नहीं बढ़ेंगी MBBS और PG की सीटें, NMC ने उठाया सख्त कदम

NEET UG 2025 की तैयारी कर रहे छात्रों को बड़ा झटका लगा है. NMC ने मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढ़ाने पर रोक लगा दी है. भ्रष्टाचार के बड़े खुलासे के बाद यह कदम उठाया गया है. इससे छात्रों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

By Pushpanjali | July 10, 2025 7:30 AM
an image

NEET UG 2025: मेडिकल की पढ़ाई का सपना देख रहे लाखों छात्रों के लिए एक निराशाजनक खबर है. नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एमबीबीएस और पीजी की सीटों में बढ़ोतरी पर रोक लगा दी है. इसके तहत नए मेडिकल कॉलेजों को मान्यता देने, मौजूदा कॉलेजों की सीटें बढ़ाने और रिन्यूअल मंजूरी पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस कदम से सबसे ज्यादा असर NEET UG 2025 की तैयारी कर रहे छात्रों पर पड़ेगा, जो पहले से ही सीमित सीटों और बढ़ती कटऑफ से जूझ रहे हैं.

भ्रष्टाचार का खुलासा, 1300 करोड़ की रिश्वतखोरी की जांच

NMC का यह फैसला ऐसे समय आया है जब देश में मेडिकल कॉलेजों से जुड़े बड़े भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. CBI ने हाल ही में 1300 करोड़ रुपये के घोटाले का भंडाफोड़ किया है, जिसमें स्वास्थ्य मंत्रालय के अफसरों, पांच डॉक्टरों समेत कुल 34 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.

जांच में सामने आया है कि 40 से अधिक मेडिकल कॉलेजों ने फर्जी दस्तावेज, गलत निरीक्षण रिपोर्ट और रिश्वत के माध्यम से मान्यता प्राप्त की थी. हवाला के जरिए रिश्वत का लेनदेन हुआ और बिचौलियों ने पूरे नेटवर्क को संभाला.

छात्रों के भविष्य पर संकट

इस घोटाले और NMC की रोक का सीधा असर उन छात्रों पर पड़ेगा, जो NEET UG 2025 के माध्यम से एमबीबीएस या पीजी कोर्स में प्रवेश लेने की योजना बना रहे थे. अब जब सीटों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी, तो प्रतिस्पर्धा और भी कठिन हो जाएगी.

विशेषज्ञों का मानना है कि पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए NMC का यह कदम जरूरी था, लेकिन इसकी कीमत छात्रों को चुकानी पड़ रही है.

Also Read: परीक्षा में Top कैसे करें? ChatGPT ने दिया मजेदार जवाब, इन स्मार्ट Tips से छुएं सफलता का शिखर

Also Read: DU ADMISSION CSAS 2025: डीयू में 2.65 लाख से अधिक छात्रों ने किया आवेदन, अब करना होगा ये काम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version