यह भी पढ़ें- NEET UG 2025: भारत-पाक तनाव और अलर्ट के बीच नीट यूजी को लेकर बड़ी अपडेट, एग्जाम सेंटर पहुंचने से पहले देखें कश्मीरी छात्र
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के अनुसार नीट के पेपर लीक संबंधित 1,500 दावों (NEET UG Paper Leak 2025) को देखा गया है. वहीं दूसरी ओर पूरे देश में इस बार परीक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर पेपर बड़ी सुरक्षा के साथ पहुंच रहे हैं. हालांकि पेपर से पहले साइबर ठग सक्रिय हैं और पेपर लीक की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
NEET 2025: फर्जी दावों पर NTA सख्त, हो रही कार्रवाई
NEET UG 2025 से जुड़ी अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए NTA ने बड़ा कदम उठाया है. परीक्षा से पहले फर्जी पेपर लीक के 1500 से ज्यादा दावे एक पोर्टल पर दर्ज किए गए. जांच में पता चला कि 106 टेलीग्राम और 16 इंस्टाग्राम चैनल झूठी जानकारी फैलाकर छात्रों को भ्रमित कर रहे थे. अब इन चैनलों के खिलाफ साइबर अपराध विभाग को जानकारी दी गई है. साथ ही टेलीग्राम और इंस्टाग्राम से इन ग्रुप्स को हटाने और उनके एडमिन्स की डिटेल्स देने की मांग की गई है. वहीं, शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों के डीएम और एसपी के साथ बैठक कर परीक्षा को सुरक्षित और पारदर्शी बनाने की तैयारी तेज कर दी है.
4 मई को है परीक्षा (NEET 2025)
नीट एग्जाम इस बार 4 मई 2025 को है. NEET एडमिट कार्ड 2025 जारी हो गया है. तब उसमें छात्रों को पूरा परीक्षा केंद्र (शहर, पता, सेंटर कोड आदि) लिखा मिलेगा. इस जानकारी से उन्हें यह तय करने में आसानी होगी कि परीक्षा कहां देनी है.
नोट- पेपर लीक को लेकर वायरल हो रहे पोस्ट का प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.