Home Education NTRO recruitment 2024 : साइंटिस्ट-बी की 75 वेकेंसी

NTRO recruitment 2024 : साइंटिस्ट-बी की 75 वेकेंसी

0
NTRO recruitment 2024 : साइंटिस्ट-बी की 75 वेकेंसी
Bihar jobs

NTRO recruitment 2024 : नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (एनटीआरओ) ने साइंटिस्ट-बी के 75 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कुल पद 75

साइंटिस्ट-बी
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन 35
कंप्यूटर साइंस 30
जियो-इन्फॉर्मेटक्स एवं रिमोट सेंसिंग 5
मैथमेटिक्स 5

आवश्यक योग्यता

मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में प्रथम श्रेणी के साथ स्नातक या परास्नातक डिग्री प्राप्त करनेवाले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार के पास गेट का वैध स्कोर कार्ड होना आवश्यक है.

इसे भी पढ़ें : Career in Organic Farming : ऑर्गेनिक फार्मिंग में अच्छी हैं संभावनाएं  

आयु सीमा

आवेदन करनेवाले उम्मीदवारों की आयु ​30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी गयी है.

वेतनमान

साइंटिस्ट-बी के पद पर चयनित उम्मीदवार को पे लेवल-10 के अनुसार 56,100 -1,77,500 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.

आवेदन शुल्क

सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये अदा करने होंगे. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग, महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन गेट स्कोर, रिटेन एग्जाम और इंटरव्यू में दी गयी परफॉर्मेंस के आधार पर किया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार एनटीआरओ की ऑफिशियल वेबसाइट https://recruit-ndl.nielit.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 
अंतिम तिथि : 8 नवंबर, 2024. 
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://recruit-ndl.nielit.gov.in/PDF/NTRO/FINALAdvertisement.PDF

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version