पाकिस्तान में पढ़ाई सस्ती, फीस जानकर हो जाएंगे हैरान!

Pakistan University Fees: क्या आपने कभी पाकिस्तान की प्रमुख विश्वविद्यालयों के बारे में सोचा है? पाकिस्तान की यूनिवर्सिटी क्या वाकई में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा और शोध में अग्रणी हैं? आइए, जानते हैं इनकी फीस और सुविधाओं के बारे में.

By Aman Kumar Pandey | April 17, 2025 12:39 PM
an image

Pakistan University Fees: पाकिस्तान में शिक्षा के क्षेत्र में काफी विकास हुआ है, खासकर पिछले चार दशकों में. देश में कई प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों की स्थापना की गई है, जो तकनीकी, विज्ञान, इंजीनियरिंग और अन्य क्षेत्रों में छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान कर रहे हैं. हालांकि पाकिस्तान के बारे में आमतौर पर आतंकवाद और गरीबी के मुद्दे ज्यादा चर्चा में आते हैं, लेकिन इसकी उच्च शिक्षा प्रणाली और विश्वविद्यालयों के बारे में कम ही बात की जाती है. कुछ पाकिस्तानी विश्वविद्यालयों को अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग में भी स्थान मिला है. आइए जानते हैं पाकिस्तान की कुछ प्रमुख विश्वविद्यालयों और उनकी फीस के बारे में.

COMSATS यूनिवर्सिटी इस्लामाबाद (COMSATS University Islamabad)

COMSATS यूनिवर्सिटी पाकिस्तान के सबसे प्रसिद्ध संस्थानों में से एक है. यह यूनिवर्सिटी खासतौर पर कंप्यूटर साइंस और आईटी शिक्षा में विशेषज्ञता रखती है. इसकी स्थापना पाकिस्तान के पहले सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के तौर पर हुई थी. COMSATS को देश में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है, खासकर आईटी और कंप्यूटर साइंस के छात्रों के लिए. यहां की फीस एक सेमेस्टर के लिए 44,000 रुपये से लेकर 28,000 रुपये तक होती है.

कायदे-आजम यूनिवर्सिटी (Quaid-e-Azam University)

कायदे-आजम यूनिवर्सिटी, जो पहले इस्लामाबाद यूनिवर्सिटी के नाम से जानी जाती थी, पाकिस्तान के प्रमुख विश्वविद्यालयों में से एक है. इस विश्वविद्यालय की स्थापना 1967 में हुई थी और यह पाकिस्तान के राष्ट्रीय नायक मोहम्मद अली जिन्ना के नाम पर रखा गया. यह यूनिवर्सिटी मारगल्ला पहाड़ियों में स्थित है और यहां इंजीनियरिंग सहित कई अन्य कार्यक्रमों की शिक्षा दी जाती है. इस विश्वविद्यालय की फीस 26,000 रुपये से लेकर 46,000 रुपये तक होती है.

लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (Lahore University)

1984 में स्थापित लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (LUMS) पाकिस्तान का सबसे प्रतिष्ठित निजी संस्थान है. यह एशिया के टॉप विश्वविद्यालयों में शुमार है और यहां के छात्रों की संख्या मात्र 3500 है, जबकि फैकल्टी की संख्या लगभग 200 है. LUMS की फीस काफी उच्च है, जो सालाना 4 लाख रुपये से लेकर 6 लाख रुपये तक हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: ‘कलमा’ के बुनियाद पर बना पाकिस्तान, खून की नदियां बहाने की धमकी, देखें वीडियो

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (UET) लाहौर

UET लाहौर पाकिस्तान का एक प्रमुख सरकारी इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय है, जिसे वैश्विक स्तर पर 700 शीर्ष विश्वविद्यालयों में स्थान प्राप्त है. इसकी स्थापना 1921 में हुई थी और यह माइनिंग इंजीनियरिंग में डिग्री प्रदान करने वाला पाकिस्तान का पहला संस्थान था. यह विश्वविद्यालय अपनी शोध कार्यों के लिए प्रसिद्ध है और यहां की फीस 7 लाख रुपये से लेकर 9 लाख रुपये तक हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: असिस्टेंट प्रोफेसर की बंपर वैकेंसी, कई विषयों के लिए भर्ती, यहां तुरंत करें अप्लाई

कराची यूनिवर्सिटी (Karachi University)

कराची यूनिवर्सिटी पाकिस्तान का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है, जिसकी स्थापना 1951 में हुई थी. इस विश्वविद्यालय में 24,000 से अधिक छात्र पढ़ाई करते हैं और यह 1200 एकड़ में फैला हुआ है. कराची यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी को बहुत प्रसिद्धि प्राप्त है, जिसमें 17वीं शताब्दी की किताबें भी शामिल हैं. इस विश्वविद्यालय में फीस 1.15 लाख रुपये है, जबकि प्रोसेसिंग फीस 50,000 रुपये से लेकर 3.5 लाख रुपये तक होती है. इन विश्वविद्यालयों का इतिहास, प्रतिष्ठा और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान पाकिस्तान की उच्च शिक्षा प्रणाली को एक नई दिशा प्रदान करता है. इन संस्थानों में से प्रत्येक अपनी विशिष्टता और शिक्षा की गुणवत्ता के लिए जाना जाता है.

इसे भी पढ़ें: घट गई बीएचयू की सीटें, 32 कोर्स का बदला कलेवर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version