Rajasthan 12th Result 2025 by Name: RBSE 12th का रिजल्ट नाम से कैसे चेक करें? देखें स्टेप्स

Rajasthan 12th Result 2025 by Name: राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 अब नाम से भी चेक किया जा सकता है. अगर आप रोल नंबर भूल गए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. स्टूडेंट्स rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाकर नाम डालकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बस सही नाम भरें, लिस्ट से अपना नाम चुनें और रिजल्ट स्क्रीन पर देख लें.

By Shubham | May 22, 2025 4:34 PM
an image

Rajasthan 12th Result 2025 by Name: राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज जारी कर रहा है. रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. अगर आप राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 को नाम से चेक करना चाहते हैं तो यह बहुत आसान है. रोल नंबर न याद होने की स्थिति में आप अपना रिजल्ट नाम से भी चेक कर सकते हैं. यहां आपको RBSE 12th का रिजल्ट नाम से कैसे चेक करें (Rajasthan 12th Result 2025 by Name) के बारे में बताया जा रहा है.

RBSE 12th रिजल्ट नाम से कैसे चेक करें? (Rajasthan 12th Result 2025 by Name)

नाम से रिजल्ट चेक करन के लिए आपको सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या रिजल्ट पोर्टल जैसे rajresults.nic.in पर जाना होगा. वहां “Name Wise Result” का विकल्प चुनें. अब अपना पूरा नाम दर्ज करें और “Submit” पर क्लिक करें. उसके बाद स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखेगा. रिजल्ट को अच्छे से चेक करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट या स्क्रीनशॉट जरूर सेव कर लें. यह तरीका उन छात्रों के लिए उपयोगी है जो अपना रोल नंबर भूल गए हैं.

यह भी पढ़ें- RBSE Rajasthan 12th Result 2025 OUT Soon: वेबसाइट क्रैश होने पर यहां चेक करें राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट

Rajasthan 12th Result 2025 by Name: चेक करें? 

राजस्थान बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आरबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 ऑनलाइन जारी करेगा. छात्र नीचे दिए गए आसान चरणों का उपयोग करके इसे ऑनलाइन देख सकते हैं:

  • छात्र सबसे पहले आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं
  • अब ‘परीक्षा परिणाम’ पर क्लिक करें
  • नया पेज ओपन होगा
  • आरबीएसई कक्षा 12 परिणाम 2025 देखने के लिए संबंधित लिंक पर क्लिक करें
  • अब अपना रोल नंबर सेव करें और रिजल्ट चेक करें
  • कैंडिडेट्स रिजल्ट की काॅपी को सेव कर सकते हैं.

राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट SMS से (Rajasthan 12th Result 2025 by Name)

RBSE के छात्र अपना रिजल्ट SMS के जरिए भी देख सकते हैं. इसके लिए छात्रों को सिर्फ अपना रोल नंबर एक तय मोबाइल नंबर पर भेजना होगा, जो बोर्ड द्वारा जारी किया जाएगा. साइंस रिजल्ट के लिए RJ12S और इसे 5676750 या 56263 पर भेजें. आर्ट्स रिजल्ट के लिए RJ12A और इसे 5676750 या 56263 पर भेजें. रोल नंबर भेजने के बाद, छात्र को उसके मोबाइल पर रिजल्ट की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें- RBSE 12th Result 2025 OUT Soon LIVE: आज इतने बजे राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, जल्द करें रजिस्ट्रेशन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version