बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज दिनांक-02.04.2024 को सक्षमता परीक्षा, 2024 (प्रथम) के अन्तर्गत कक्षा 11-12 के शिक्षकों का परीक्षाफल घोषित किया गया। इसके साथ ही समिति द्वारा दिनांक 26.02.2024 से 06.03.2024 तक आयोजित सक्षमता परीक्षा, 2024 (प्रथम) के अन्तर्गत कक्षा 1-5, 6-8, 9-10 तथा 11-12 के सभी विषयों के शिक्षकों का परीक्षाफल जारी कर दिया गया है।
11-12 इस परीक्षा में सम्मिलित कक्षा के शिक्षक वेबसाईट https://www.bsebsakshamta.com पर जाकर रिजल्ट बटन पर क्लिक कर अपना परीक्षाफल दिनांक 02.04.2024 की रात्रि 12:00 बजे के बाद देख सकते हैं। संबंधित शिक्षक अपना Application No. एवं जन्म तिथि (dd-mm-yyyy) डालकर अपना परीक्षाफल देख सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि सक्षमता परीक्षा, 2024 (प्रथम) के तहत कक्षा 11-12 की परीक्षा में कुल 5,467 शिक्षक सम्मिलित हुए, जिसमें एकाउंटेंसी विषय में 331 शिक्षक, बांग्ला विषय में 01 शिक्षक, भोजपुरी विषय में 01. वनस्पति विज्ञान विषय में 162 शिक्षक, बिजनेस स्टडीज विषय में 03 शिक्षक, रसायन शास्त्र विषय में 208 शिक्षक, वाणिज्य विषय में 15 शिक्षक, कम्प्यूटर साइंस में 363 शिक्षक, अर्थशास्त्र विषय में 284 शिक्षक, अंग्रेजी विषय 158 शिक्षक, एंटरप्रेन्योरशिप विषय में 14 शिक्षक, भूगोल विषय में 258 शिक्षक, हिन्दी विषय में 595 शिक्षक, इतिहास विषय में 865 शिक्षक, गृह विज्ञान विषय में 341 शिक्षक, मैथिली विषय में 04 शिक्षक, गणित विषय में 171 शिक्षक, संगीत विषय में 273 शिक्षक, पर्सियन विषय में 01 शिक्षक, दर्शनशास्त्र विषय में 31 शिक्षक, भौतिकी विषय में 118 शिक्षक, राजनीति विज्ञान विषय में 530 शिक्षक, मनोविज्ञान विषय में 106 शिक्षक, संस्कृत विषय में 28 शिक्षक, समाज शास्त्र विषय में 151 शिक्षक, उर्दू विषय में 161 शिक्षक एवं जन्तु विज्ञान में 294 शिक्षक थे।
सक्षमता परीक्षा, 2024 (प्रथम) के कक्षा 11-12 में सम्मिलित कुल 5.467 शिक्षकों में से 5,313 शिक्षक उत्तीर्ण हुए है. जिनके उत्तीर्णता का प्रतिशत 97.18 है। इस परीक्षा में विषयवार सम्मिलित एवं उत्तीर्ण शिक्षकों की संख्या निम्नवत् है-
आज जारी परीक्षाफल के अनुसार 154 शिक्षक सक्षमता परीक्षा, 2024 (प्रथम) में अनुत्तीर्ण हुए हैं, जिन्हें “विशिष्ट शिक्षक” बनने के लिए कक्षा 11-12 हेतु आयोजित किये जाने वाले आगामी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होना होगा। उल्लेखनीय है कि स्थानीय निकायों के शिक्षकों को “विशिष्ट शिक्षक” का दर्जा पाने के लिए कुल पाँच (05) परीक्षाओं में से एक (01) परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
समिति द्वारा जारी उक्त परीक्षाफल पूरी तरह से औपबंधिक (Provisional) है, क्योंकि परीक्षाफल प्रकाशन के बाद शिक्षा विभाग द्वारा सभी सफल शिक्षकों की Counselling कराई जायेगी, जिसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा इन शिक्षकों को अलग से सूचना दी जायेगी।
समिति द्वारा कक्षा 11-12 में सभी सफल शिक्षकों का जिला आवंटन किये जाने के उपरांत शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा सभी सफल शिक्षकों का काउंसलिंग कराये जाने के बाद अलग से बाद में विद्यालय के आवंटन हेतु कार्रवाई किया जायेगा, जिसके बारे में संबंधित शिक्षकों को शिक्षा विभाग द्वारा अलग से बाद में सूचना भेजी जायेगी।
दिनांक-26.02.2024 से 06.03.2024 तक विभिन्न तिथियों में आयोजित इस परीक्षा में कुल 150 वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे गए, जिसमें भाग-1 (भाषा) में 30 प्रश्न, भाग-2 (सामान्य अध्ययन) में 40 प्रश्न एवं भाग-3 (संबंधित विषय) में 80 प्रश्न थे।
परीक्षा का आयोजन Computer Based Test (CBT) के माध्यम से किया गया, जिसकी अवधि 2 घंटा 30 मिनट थी।
सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प संख्या-2374, दिनांक 16.07.2007 के अनुरूप सक्षमता परीक्षा का न्यूनतम उत्तीर्णांक निम्नवत् है –
इस प्रकार, कोटिवार अंकित उत्तीणांक प्राप्त किये हुए कक्षा 11-12 के शिक्षक सक्षमता परीक्षा, 2024 (प्रथम) में उत्तीर्ण घोषित किये गए हैं।
CBSE 10th Compartment Result 2025 OUT: सीबीएसई ने जारी किया रिजल्ट, cbse.gov.in पर करें चेक
CBSE Class 10 Compartment Result 2025: सीबीएसई क्लास 10वीं का कंपार्टमेंट का रिजल्ट, cbse.gov.in करें चेक
Himachal Pradesh Police Constable Result 2025 OUT: हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी, Direct Link यहां देखें
पीएचडी करना है तो जल्द से जल्द दर्ज कर लें आपत्ति, एनटीए ने जारी की CSIR NET की ऑब्जेक्शन की