AIIMS Paramedical Result 2025 OUT: AIIMS दिल्ली ने घोषित किया पैरा मेडिकल परीक्षा 2025 का रिजल्ट, सीट एलोकेशन की पहली लिस्ट भी जारी
AIIMS Paramedical Result 2025 OUT: AIIMS दिल्ली ने पैरा मेडिकल 2025 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. रिजल्ट मेरिट लिस्ट के रूप में जारी हुआ है, जिसमें सफल छात्रों के नाम शामिल हैं. कट-ऑफ रैंक भी श्रेणीवार घोषित कर दी गई है.
By Pushpanjali | July 19, 2025 10:40 AM
AIIMS Paramedical Result 2025 OUT: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), नई दिल्ली ने AIIMS पैरा मेडिकल परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
AIIMS पैरा मेडिकल 2025 का रिजल्ट मेरिट लिस्ट के रूप में जारी किया गया है, जिसमें सफल उम्मीदवारों के नाम और उनकी क्वालिफाइंग स्थिति दर्ज है. परीक्षा पास करने वाले छात्रों के लिए जल्द ही स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक भी उपलब्ध कराया जाएगा.
ऐसे चेक करें AIIMS Paramedical Result 2025
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं.
दाहिनी ओर दिए गए नोटिफिकेशन बार में ‘AIIMS Paramedical 2025 Result PDF’ लिंक पर क्लिक करें.
PDF फाइल डाउनलोड करें.
अपने रोल नंबर से अपनी क्वालिफाइंग स्थिति खोजें.
AIIMS सीट आवंटन 2025: पहला राउंड कट-ऑफ रैंक
श्रेणी
कट-ऑफ रैंक
सामान्य (UR)
6398
UR-PWBD
6390
आर्थिक रूप से कमजोर (EWS)
6390
EWS-PWBD
6040
ओबीसी (NCL)
8610
OBC-PWBD
8541
अनुसूचित जाति (SC)
11195
SC-PWBD
9211
अनुसूचित जनजाति (ST)
11220
जो छात्र सीट एलोकेशन प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर आगे की तारीखों और प्रक्रियाओं की जानकारी चेक करते रहें. जल्द ही स्कोरकार्ड और काउंसलिंग शेड्यूल भी जारी किया जाएगा.