AISSAC 2025: सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए राउंड-1 का रिजल्ट जारी, जानें आगे की प्रक्रिया
AISSAC 2025 के तहत सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और 9 में दाखिले के लिए राउंड-1 सीट आवंटन का परिणाम घोषित कर दिया गया है. छात्र 29 जून तक सीट स्वीकार कर सकते हैं और 4 जुलाई तक डॉक्युमेंट्स जमा कर फीस भुगतान कर सकते हैं.
By Pushpanjali | June 26, 2025 3:31 PM
AISSAC 2025: सैनिक स्कूल में पढ़ाई का सपना देख रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परामर्श (AISSAC) 2025 के तहत कक्षा 6 और 9 में एडमिशन के लिए राउंड-1 सीट आवंटन परिणाम 26 जून 2025 को सुबह 8:00 बजे जारी कर दिए गए हैं. जिन उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, वे pesa.ncog.gov.in पर जाकर अपनी सीट आवंटन स्थिति चेक कर सकते हैं.
इन तारीखों का रखें ध्यान
राउंड-1 में जिन छात्रों को सीट मिली है, उन्हें 29 जून 2025 रात 11:30 बजे तक अपनी सीट कन्फर्म करनी होगी. इस प्रक्रिया में छात्रों को जरूरी डॉक्युमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी और मेडिकल जांच भी करानी होगी. इसके बाद 30 जून से दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल जांच की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. प्रवेश की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 4 जुलाई 2025 शाम 5:00 बजे तक फीस जमा करनी होगी और सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स जमा करने होंगे. वहीं, सभी सैनिक स्कूलों को अपने संस्थान स्तर पर प्रवेश की स्थिति अपडेट करने की अंतिम तिथि 5 जुलाई 2025 शाम 6:00 बजे तय की गई है.
कैसे देखें अपना सीट आवंटन स्टेटस?
pesa.ncog.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
AISSAC 2025 के Login/Sign-In विकल्प पर क्लिक करें.
अपना AISSEE 2025 एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
डैशबोर्ड पर जाकर सीट आवंटन स्थिति देखें और उसका प्रिंट निकालें.