Bihar Board 10th Results Out: 3 अप्रैल से करें स्क्रूटनी और कंपार्टमेंटल के लिए आवेदन
Bihar Board 10th Results Out: बिहार बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद रिजल्ट से नाखुश छात्र स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
By Neha Singh | May 15, 2024 12:03 PM
Bihar Board 10th Results Out: बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट रविवार को जारी कर दिया गया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा यह रिजल्ट आधिकारिक वेवबाइट biharboardonline.bihar.gov.in 2024 पर जारी की गई है. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि दसवीं के रिजल्ट से जो भी छात्र असंतुष्ट हैं, वे 3 अप्रैल से 9 अप्रैल तक स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए भी 3 अप्रैल से 9 अप्रैल तक आवेदन किया जाएगा. बोर्ड ने दसवीं के रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट भी जारी की. दसवीं की परीक्षा में टॉप 10 में 51 छात्र-छात्राएं हैं.
Bihar Board 10th Results Out:31 मई तक रिजल्ट
दसवीं की रिजल्ट के बाद विशेष परीक्षा और कंपार्टमेंटल परीक्षा होगी. विशेष परीक्षा उन छात्रों के लिए होती है जो किसी कारण से परीक्षा नहीं दे पाए थे. दो विषयों में फेल परीक्षार्थी कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. समिति ने इनका रिजल्ट 31 मई तक जारी करने का लक्ष्य रखा है. इस बार से मैट्रिक विशेष परीक्षा और मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा अलग-अलग होगी. जिन छात्रों को स्क्रूटनी के लिए अप्लाई करना होगा उन्हें 70 रुपए पर विषय के हिसाब से शुल्क देना होगा. बोर्ड ने कहा कि विशेष परीक्षा देने वाले छात्रों की मार्कशीट में कंपार्टमेंटल नहीं लिखा होगा.
Bihar Board 10th Results Out:ऐसे करें अप्लाई
बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.