Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड इंटर टॉपर्स वेरिफिकेशन शुरू, जानें छात्रों को कितना मिलता है पैसा

Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के परिणाम से पहले टॉपर्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू. पिछले साल के आर्ट्स टॉपर तुषार से जानें वेरिफिकेशन की पूरी प्रक्रिया.

By Pushpanjali | March 20, 2025 1:58 PM
an image

Bihar Board 12th Result: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आयोजित बिहार बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं, और अब बोर्ड जल्द से जल्द रिजल्ट जारी करने की तैयारी में लगा हुआ है. लाखों छात्र इस साल बोर्ड कि परीक्षा में शामिल हुए थे और अब वे सब उत्सुकता से परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. बात दें कि बिहार बोर्ड का रिकार्ड है कि वह सबसे पहले बोर्ड परीक्षा का आयोजन करता है और सबसे जल्दी रिजल्ट भी देता है. इसी बीच यह खबर सामने आ रही है कि बिहार बोर्ड इंटर के टॉपर्स के वेरीफिकेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, यह प्रक्रिया परिणाम से 3 से 4 दिन पहले होती है यानी कि ये काफी हद तक साफ है कि अगले 4 से 5 दिनों में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. ऐसे में बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स के पिछले साल के टॉपर तुषार से हमने बातचीत कि है और उनकी बताई गयी बातों के हिसाब से यहां समझें टॉपर वेरीफिकेशन का पूरा प्रोसेस. साथ ही जानें टॉपर वेरीफिकेशन के लिए उन्हें कितने पैसे दिए जाते हैं.

Table of Contents

टॉपर्स वेरिफिकेशन शुरू, 3-4 दिन में जारी होगा परिणाम

बिहार बोर्ड ने कक्षा 12वीं की कॉपियों की जांच पूरी कर ली है और अब टॉपर्स के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बिहार बोर्ड हर साल यह वेरिफिकेशन प्रक्रिया आयोजित करता है, जिसे 2016 से लागू किया गया है. बीएसईबी की टॉपर सत्यापन प्रक्रिया के तहत, पहले टॉपर्स की सूची तैयार की जाती है, फिर उन छात्रों से संपर्क कर उन्हें पटना स्थित बोर्ड कार्यालय बुलाया जाता है. वहां, बोर्ड के अधिकारी टॉपर्स का साक्षात्कार लेते हैं, जिसमें उन्हें बोर्ड परीक्षा से संबंधित प्रश्नों का उत्तर देना होता है.

Bihar Board 2024 के टाॅपर से जानें टाॅपर वेरिफिकेशन की पूरी प्रक्रिया

बिहार बोर्ड 2024 के आर्ट्स के टॉपर तुषार बताते हैं कि रिजल्ट जारी होने से 4 से 5 दिन पहले टॉपर वेरिफिकेशन (Bihar board topper verification )की प्रक्रिया शुरू हो जाती है और सभी टॉपर्स को अलग अलग दिनों पर बुलाया जाता है. वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पटना स्थित बीएसईबी के ऑफिस में होती है और इस दौरान वहां कई अधिकारी भी मौजूद होते हैं. साथ ही प्रत्येक टॉपर को वह जहां से भी आयें वहां की दूरी के हिसाब से ट्रेवलिंग का खर्च भी बोर्ड के द्वारा दिया जाता है.

Also Read: Bihar Board 12th Result 2025: ऑफिशियल वेबसाइट क्रैश होने पर बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें?

Bihar Board में टॉपर्स को वेरिफिकेशन के लिए कितने पैसे दिए जाते हैं ?

बिहार बोर्ड हर साल रिजल्ट जारी करने से पहले टॉपर्स का वेरिफिकेशन करता है और इसके लिए टॉपर्स चाहे बिहार के किसी भी जिले से हो उन्हें बोर्ड द्वारा आने जाने का पूरा किराया दिया जाता है.

Bihar Board टॉपर वेरिफिकेशन में कितना समय लगता है ?

बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स 2024 के टॉपर शुभम बताते हैं कि वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में ज्यादा समय नहीं लगता है. प्रति विषय से सिर्फ 2 से 5 मिनट के लिए सवाल पूछे जाते हैं और कुछ बेसिक फॉर्मालिटी होती है. कुल मिलाकर एक घंटे से भी कम के समय में एक टॉपर की वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है.

Also Read: Bihar Board Toppers Prize: बिहार बोर्ड टॉपर्स की बल्ले-बल्ले, 12वीं में किया टॉप तो मिलेगी दोगुनी राशि

Bihar Board टॉपर वेरिफिकेशन में इन चीजों की होती है जांच

  • सबसे पहले हैंडराइटिंग वेरीफाई की जाती है कि टॉपर की हैंडराइटिंग कॉपी की लिखावट से मेल खाती है या नहीं.
  • प्रति सब्जेक्ट से कुछ बेसिक सवाल पूछे जाते हैं खास कर कि ऐसे कुछ सवाल जो परीक्षा में पूछे गए थे और जिसका उत्तर उन्होंने उसमें सही लिखा है.
  • निजी सवाल भी पूछे जाते हैं जैसे कि नाम पता, माता पिता का नाम इत्यादि.

कैसे चेक करें Bihar Board इंटर का परिणाम ?

  • सबसे पहले छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “Bihar Board Result 2025” या “बिहार बोर्ड रिजल्ट” के लिंक पर क्लिक करें.
  • रोल नंबर, रोल कोड और अन्य डिटेल्स दर्ज करें.
  • सबमिट पर क्लिक करें.
  • सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें.

Also Read: Bihar Board 12th Result 2025 Live: बिहार बोर्ड इंटर के काॅपियों की चेकिंग पूरी, सबसे पहले यहां कर सकेंगे चेक रिजल्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version