Bihar Board Wallah Topper: चाय वाले के बेटे राजीव ने 10वीं में रचा इतिहास, बिहार बोर्ड वाला से पढ़कर तनु को मैथ्स लगा आसान

Bihar Board Wallah Topper 2025: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट इस बार सबसे पहले 25 मार्च को जारी हुआ. वहीं बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड (BSEB) की तरफ से बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 29 मार्च 2025 को जारी किया गया. बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस साल में 12 लाख 79 हजार 294 छात्र पास हुए हैं.

By Ravi Mallick | May 21, 2025 5:55 PM
an image

Bihar Board Wallah Topper 2025: बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस साल में 12 लाख 79 हजार 294 छात्र पास हुए हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कई छात्रों ने बिहार बोर्ड वाला क्लासेस (Bihar Board Wallah Classes) की मदद से टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई है. इन टॉपर्स में शामिल दो छात्रों की कहानी यहां जानेंगे. साथ ही ये भी देखेंगे कि बिहार बोर्ड वाला के टीचर्स छात्रों को कैसे मदद करते हैं.

Bihar Board Wallah Topper Story: चाय वाले के बेटे को शानदार मार्क्स

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा का जब रिजल्ट आया तो बिहार के बांका जिला के रहने वाले राजीव रंजन की चर्चा हर तरफ हो रही थी. राजीव रंजन के पिता और चाचा चाय की छोटी सी दुकान चलाते हैं. बेहद साधारण परिवार से आने वाले राजीव ने बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है.

राजीव रंजन को बिहार बोर्ड 10वीं में कुल 471 मार्क्स प्राप्त हुए हैं. बिहार बोर्ड की तैयारी करने के लिए राजीव रंजन ने बिहार बोर्ड वाला कोचिंग की मदद ली. राजीव बताते हैं कि बिहार बोर्ड वाला के टीचर्स ने उन्हें सभी डाउट क्लियर कराने में काफी मदद करते थे. यही वजह है कि उन्हें बिहार बोर्ड में टॉपर्स लिस्ट में स्थान मिल पाया.

Bihar Board 12th Topper Tannu: गोपालगंज की तनु टॉपर्स लिस्ट में

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में गोपालगंज के एक छोटे से गांव की रहने वाली तनु कमारी ने कमाल कर दिया है. तनु कुमारी को बिहार बोर्ड 10वीं में कुल 480 मार्क्स प्राप्त हुए. बिहार बोर्ड 10वीं में 96 फीसदी मार्क्स लाने वाले तनु ने बिहार बोर्ड वाला से पढ़ाई की.

तनु कुमारी बताती हैं कि उनके घर के आस-पास कोई बड़ी कोचिंग नहीं थी. स्कूल से भी कुछ खास मदद नहीं मिल पा रही थी. ऐसे में उन्होंने बिहार बोर्ड वाला का ऑनलाइन क्लास ज्वॉइन किया. तनु कुमारी को बिहार बोर्ड में मैथ्स सबसे कठिन लगता था. बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में उन्हें बिहार बोर्ड वाला की मदद से मैथ्स सबसे आसान लगने लगा. तनु को मैथ्स में 96 मार्क्स प्राप्त हुए.

ये भी पढ़ें: Bihar Board Topper 2025: किराना दुकानदार की बेटी ने रचा इतिहास, बिहार बोर्ड वाला से पढ़कर बनीं टॉपर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version