Bihar Civil Court Clerk PT Result Out: बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क पीटी रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
बिहार सिविल कोर्ट ने 10 अप्रैल को क्लर्क भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा (PT) के नतीजे जारी कर दिए हैं. ये रिजल्ट (Bihar Civil Court Clerk PT Result Out) कोर्ट द्वारा 5 अप्रैल 2025 को पास किए गए प्रस्ताव के आधार पर घोषित किए गए हैं.
By Shubham | April 10, 2025 5:18 PM
Bihar Civil Court Clerk PT Result Announced: बिहार सिविल कोर्ट ने 10 अप्रैल को क्लर्क भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा (PT) के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसमें कुल 42,397 उम्मीदवारों को अगली चरण की लिखित परीक्षा के लिए चुना गया है. ये रिजल्ट (Bihar Civil Court Clerk PT Result Out) कोर्ट द्वारा 5 अप्रैल 2025 को पास किए गए प्रस्ताव के आधार पर घोषित किए गए हैं.
Bihar Civil Court Clerk PT Result Out कैसे चेक करें?
बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क पीटी रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए स्टेप्स इस प्रकार हैं-
चरण 1. बिहार सिविल कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाएं
चरण 2. “भर्ती” या “नवीनतम अपडेट” सेक्शन देखें
चरण 3. “बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क पीटी रिजल्ट 2024” या “क्लर्क लिखित परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची” देखें
चरण 5. परिणाम पीडीएफ डाउनलोड करें और सूची में अपना रोल नंबर खोजें.