BPSC: बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन कॉल लेटर 2025 हुआ जारी, ऐसे करें लॉगिन
BPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर स्पेशलिटी पदों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कॉल लेटर जारी कर दिया है. परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी 2025 का DV एडमिट कार्ड bpsc.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं और तय समय पर दस्तावेजों की जांच में शामिल हो सकते हैं.
By Pushpanjali | July 5, 2025 7:49 AM
BPSC: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (विशेषज्ञ) पदों के लिए दस्तावेज़ सत्यापन का कॉल लेटर जारी कर दिया है. यह एडमिट कार्ड उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने विज्ञापन संख्या 05/2025, 07/2025, 11/2025, 12/2025 और 18/2025 के अंतर्गत आयोजित परीक्षा में सफलता हासिल की थी. अब इन उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए कॉल लेटर डाउनलोड कर निर्धारित तिथि और स्थान पर अपने दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे.
कब हुई थी परीक्षा?
यह परीक्षा 7 से 24 जुलाई 2025 के बीच बिहार के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में खाली पड़े असिस्टेंट प्रोफेसर (स्पेशलिटी) पदों को भरने के लिए आयोजित की गई थी.
कॉल लेटर कैसे डाउनलोड करें?
बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर Assistant Professor DV Call Letter 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
रोल नंबर या एप्लीकेशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर लॉगिन करें.
स्क्रीन पर कॉल लेटर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड करें.
उसका प्रिंटआउट निकाल लें और दस्तावेज सत्यापन के दिन साथ लेकर जाएं.
लॉगिन के लिए जरूरी जानकारी
कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर/एप्लीकेशन नंबर और स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड भरना होगा. सही जानकारी भरने के बाद ही एडमिट कार्ड ओपन होगा.