BSEB Compartmental Exam Answer Key Out: बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा की आंसर की जारी, जानें कब आएगा रिजल्ट

BSEB Compartmental Exam Answer Key Out: BSEB ने 10वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 की आंसर की आज 19 मई को जारी की है. छात्र अपनी रोल नंबर और जन्मतिथि से इसे आधिकारिक वेबसाइट से देख सकते हैं. रिजल्ट 31 मई 2025 को आएगा. अगर कोई गलती लगे तो आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं.

By Pushpanjali | May 19, 2025 1:17 PM
an image

BSEB Compartmental Exam Answer Key Out: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 की उत्तर कुंजी (Answer Key) आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल हुए छात्र अब अपने उत्तर मिलान कर सकते हैं और यदि किसी उत्तर को लेकर आपत्ति है, तो निर्धारित समय सीमा में आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.

कब हुई थी परीक्षा?

बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा 02, 03, 05 और 07 मई 2025 को राज्यभर के केंद्रों पर आयोजित की गई थी, यह परीक्षा उन छात्रों के लिए रखी गई थी, जो वार्षिक परीक्षा में किसी एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण हो गए थे.

कब और कैसे करें आंसर की चेक?

BSEB ने 19 मई 2025 को सुबह 10:45 बजे कंपार्टमेंटल परीक्षा की आंसर की जारी की। छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपने रोल नंबर और जन्म तिथि की मदद से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.
स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे आंसर की को ध्यानपूर्वक जांचें और यदि किसी उत्तर में त्रुटि हो, तो संबंधित पोर्टल पर जाकर आपत्ति दर्ज कराएं.

कब आएगा रिजल्ट?

बोर्ड ने घोषणा की है कि कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट 31 मई 2025 को जारी किया जाएगा. इसके बाद छात्र अपने अंतिम परिणाम की जांच कर सकेंगे और आगे की शिक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे.

अन्य महत्वपूर्ण तिथियां:

  • वार्षिक परीक्षा: 17 – 25 फरवरी 2025
  • आंसर की (वार्षिक): 06 मार्च 2025
  • रिजल्ट (वार्षिक): 28 मार्च 2025
  • स्क्रूटनी आवेदन: 04 से 12 अप्रैल 2025
  • कंपार्टमेंटल आवेदन: 04 से 16 अप्रैल 2025

कैसे डाउनलोड करें आंसर की?

  1. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें या आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  2. “Download Answer Key” लिंक पर क्लिक करें.
  3. रोल नंबर, एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि भरें.
  4. उत्तर कुंजी डाउनलोड करें और सेव कर लें.

Also Read: Sarkari Naukri: बिहार में नौकरी की बहार! लेबोरेटरी असिस्टेंट से लेकर बैंक मैनेजर तक बड़े पदों पर भर्ती

Also Read: Vaibhav Suryavanshi Result: IPL के सुपरस्टार बिहार के वैभव बोर्ड रिजल्ट में फेल? जानें Viral Post का सच

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version