Bihar Board 12th Result 2025: डिजिलॉकर पर कैसे चेक करें बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा रिजल्ट, ये रहे स्टेप्स

Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड आज 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे में छात्र अपना रिजल्ट देखने और मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए डिजिलॉकर के जरिए भी अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं, यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए.

By Govind Jee | March 25, 2025 9:49 AM
an image

Bihar Board 12th Result 2025 DG locker : बिहार बोर्ड आज दोपहर 1:15 बजे 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी. इस परीक्षा में शामिल हुए सभी छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस बार परीक्षा में करीब 12,92,868 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें 6,41,847 लड़कियां और 6,50,466 लड़के शामिल थे और परीक्षा 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई थी. रिजल्ट जारी होने के बाद कई बार ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से मार्कशीट डाउनलोड नहीं हो पाती है, ऐसे में छात्र डिजिलॉकर के जरिए अपनी रिजल्ट देख और मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. नीचे बताया गया है कि आप किन स्टेप्स के जरिए इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

Bihar Board 12th Result 2025: डिजिलॉकर एक आधिकारिक डिजिटल सेवा है

परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद छात्र डिजिलॉकर के जरिए अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए डिजिलॉकर भारत सरकार की एक आधिकारिक डिजिटल सेवा है, जिसके जरिए छात्र कहीं से भी अपना बोर्ड सर्टिफिकेट और मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको आधार डिटेल्स और परीक्षा डिटेल्स का मिलान कर लेना चाहिए ताकि रजिस्ट्रेशन करते समय आपको कोई परेशानी न हो. यह सुविधा पूरी तरह से सुरक्षित और मान्यता प्राप्त है जिसका उपयोग छात्र अपनी मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए कर सकते हैं.

 Also Read: बिहार बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

डिजिलॉकर से रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें (Bihar Board inter Result Digi locker Registration in Hindi)

  • सबसे पहले छात्र डिजिलॉकर रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं या मोबाइल ऐप खोलें.
  • दूसरे चरण में लॉग इन करें या साइन अप करें, अगर आपका पहले से अकाउंट है तो मोबाइल नंबर, आधार नंबर या यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें. नए यूजर्स को पहले साइन अप करना होगा.
  • तीसरे चरण में अब ‘बिहार विद्यालय परीक्षा समिति’ सर्च करें.
  • चौथे चरण में छात्र होमपेज पर जाकर ‘बिहार विद्यालय परीक्षा समिति’ का विकल्प चुनें.
  • चौथे चरण में रोल नंबर, रोल कोड और जन्म तिथि जैसी जरूरी जानकारी दर्ज करें.
  • आखिरी चरण में सही जानकारी भरने के बाद आपका बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड करके भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं.

पढ़ें: Bihar Board 12th Result 2025: छोड़ें इंटरनेट की झंझट, फोन में डायरेक्ट पाएं बिहार बोर्ड रिजल्ट, जानें सबसे आसान तरीका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version