BTSC Dresser Answer Key 2025 OUT: बिहार ड्रेसर भर्ती परीक्षा की आंसर-की यहां देखें, आगे का ये है प्रोसेस

BTSC Dresser Answer Key 2025 OUT: BTSC Dresser Answer Key 2025 जारी हो गई है. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी उत्तर कुंजी चेक कर सकते हैं. अगर किसी प्रश्न पर आपत्ति है तो निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज की जा सकती है. आगे की प्रक्रिया की जानकारी यहां देखें.

By Shubham | July 30, 2025 4:07 PM
an image

BTSC Dresser Answer Key 2025 OUT: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) द्वारा आयोजित ड्रेसर भर्ती परीक्षा 2025 की आंसर की (Answer Key) आधिकारिक रूप से जारी कर दी गई है. जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपनी उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. इससे उम्मीदवारों को अपने उत्तरों की जांच करने और संभावित स्कोर का अनुमान लगाने में मदद मिलेगी. यहां आप BTSC Dresser Answer Key 2025 OUT चेक करने के स्टेप्स जानें.

BTSC Dresser Answer Key 2025 OUT से जुड़ी मुख्य जानकारी

  • जारी करने वाली संस्था: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC)
  • पद का नाम: ड्रेसर (Dresser)
  • आंसर की जारी होने की तारीख: 30 जुलाई 2025ऑफिशियल वेबसाइट: btsc.bihar.gov.in

BTSC Dresser Answer Key 2025 OUT कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले btsc.bihar.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर ‘Dresser Answer Key 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना रोल नंबर या पंजीकरण संख्या डालें.
  • विषय के अनुसार आंसर की PDF डाउनलोड करें.
  • आंसर को चेक करें और स्कोर का मिलान करें.

यह भी पढ़ें- School Closed 2025: अगस्त में इतने दिन की छुट्टी, देखें कब-कब बंद रहेंगे School?

BTSC Dresser Answer Key 2025 OUT पर आपत्ति कैसे करें?

बीटीएससी बिहार ड्रेसर उत्तर कुंजी 2025 पर आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.btsc.bihar.gov.in पर जाना होगा. वहां दिए गए आपत्ति पोर्टल पर जाकर, अपनी नामांकन संख्या, पंजीकरण संख्या या जन्मतिथि डालकर लॉगिन करना होगा. लॉगिन करने के बाद जिस सवाल के उत्तर पर आपत्ति है तो उसे चुनना होगा और जरूरी दस्तावेज अपलोड करके सबमिट करना होगा. सभी आपत्तियां 4 अगस्त 2025 तक ही ऑनलाइन स्वीकार की जाएंगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी और अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें.


यह भी पढ़ें- IIT JAM 2026: आईआईटी जैम की वेबसाइट पर इस दिन से करें रजिस्ट्रेशन, यहां देखें डिटेल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version