CBSE Board Class 10th 12th Result 2025: 1 नहीं, 3 बार रिजल्ट देता है CBSE! जानिए कब मिलता है पास होने का दूसरा और तीसरा चांस

CBSE Board Class 10th 12th Result 2025: CBSE Result 2025 साल में सिर्फ एक बार नहीं, तीन बार आता है, मुख्य परीक्षा, कंपार्टमेंट और सुधार परीक्षा के रूप में. जानिए किन छात्रों को मिलता है दूसरा मौका और कैसे बदल सकते हैं अपने नंबर. पूरी जानकारी नीचे पढ़ें.

By Govind Jee | May 13, 2025 11:51 AM
an image

CBSE Board Class 10th 12th Result 2025 in Hindi: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 आज या कल कभी भी जारी हो सकता है, बोर्ड ने रिजल्ट चेक करने के लिए डिजिलॉकर और उमंग ऐप पर नजर रखने को कहा है. इस साल करीब 42 लाख छात्रों ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी है. 10वीं की परीक्षा 18 मार्च और 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल को खत्म हुई थी. बोर्ड ने क्लास 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है, छात्र अपनी अस्थायी मार्कशीट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट, cbse.gov.in, results.cbse.nic.in, और cbseresults.nic.in पर जाकर देख सकेंगे. इसके अलावा DigiLocker और UMANG App पर भी रिजल्ट उपलब्ध रहेगा. 

रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करना होगा. छात्रों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि ऑनलाइन रिजल्ट सिर्फ प्रोविजनल (अस्थायी) होता है, और इसके बाद उन्हें अपने स्कूल से असली मार्कशीट और सर्टिफिकेट लेने होते हैं. 

CBSE बोर्ड हर साल लाखों छात्रों की परीक्षाएं आयोजित करता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सीबीएसई का रिजल्ट साल में तीन बार आता है? इसका कारण यह है कि बोर्ड छात्रों को हर स्थिति में मौका देता है, चाहे वो पहली बार में सफल हों, फेल हो जाएं या फिर अपने अंकों से संतुष्ट न हों. आइए, अब इन तीनों रिजल्ट को एक-एक करके समझते हैं. 

CBSE Board Class 10th 12th Result 2025: मुख्य परीक्षा का रिजल्ट क्या होता है?

यह रिजल्ट 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के बाद सबसे पहले जारी किया जाता है. इसमें वही छात्र शामिल होते हैं जिन्होंने सभी विषयों की परीक्षा दी होती है. अगर कोई छात्र सभी विषयों में पास हो जाता है, तो यही उसका फाइनल रिजल्ट होता है. इस रिजल्ट के आधार पर छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश या कॉलेज में एडमिशन मिलता है. 

पढ़ें: CBSE Board Result 2025: सीबीएसई 10वीं-12वीं रिजल्ट जल्द, जानें एक क्लिक में मार्क्स से CGPA और परसेंटेज कैसे निकालें

कंपार्टमेंट परीक्षा रिजल्ट कब आता है?

अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाता है, तो CBSE उसे कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका देता है. यह परीक्षा मुख्य रिजल्ट के कुछ महीने बाद आयोजित होती है और उन छात्रों को दोबारा पास होने का अवसर देती है. इसका रिजल्ट अलग से आता है, और इसमें “कंपार्टमेंट” अंकित होता है. (CBSE Compartment Exam 2025)

सुधार परीक्षा का रिजल्ट क्यों आता है?

जो छात्र मुख्य परीक्षा में पास तो हो जाते हैं, लेकिन अपने अंकों से संतुष्ट नहीं होते, उनके लिए CBSE सुधार (Improvement) परीक्षा आयोजित करता है. छात्र उन्हीं विषयों में दोबारा परीक्षा दे सकते हैं जिनमें पहले पास हुए थे. इसका रिजल्ट अलग से जारी किया जाता है और उसमें “Improved Marks” दर्ज होते हैं. इससे छात्र अपने कुल प्रतिशत (percentage) सुधार सकते हैं. (cbse improvement exam 2025)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version