CBSE Revaluation Results 2025: CBSE ने कक्षा 12वीं के रिवैल्यूएशन रिजल्ट 2025 जारी कर दिए हैं. जिन्होंने मार्क्स वेरिफिकेशन या रिवैल्यूएशन के लिए आवेदन किया था, वे अब अपडेटेड रिजल्ट चेक कर सकते हैं. जानिए रिजल्ट चेक करने का आसान तरीका यहां और पूरी डिटेल.
By Shubham | July 23, 2025 3:04 PM
CBSE Revaluation Results 2025: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने कक्षा 12वीं रिवैल्यूएशन/रिवेरिफिकेशन का रिजल्ट जारी कर कर दिया है. रिजल्ट चेक करने के लिए आपको रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी. अगर आपने भी रिवैल्यूएशन/रिवेरिफिकेशन के लिए आवेदन किया था तो आप ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं. यहां आपको CBSE Revaluation Results 2025 चेक करने के स्टेप्स बताए गए हैं.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बच्चों की सुरक्षा और देखरेख को और बेहतर बनाने के लिए एक जरूरी फैसला लिया है. अब सभी CBSE से मान्यता प्राप्त स्कूलों में CCTV कैमरे लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. ये नियम Affiliation Byelaws 2018 में किए गए संशोधन के बाद लागू होगा. CBSE का कहना है कि सभी कैमरों में ऐसी तकनीक होनी चाहिए, जिससे कम से कम 15 दिनों तक रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जा सके. अगर किसी घटना की जांच होनी हो, तो रिकॉर्डिंग उपलब्ध होना जरूरी होगा. इसके लिए स्कूल को बैकअप सिस्टम भी सुरक्षित रखना होगा. CBSE का यह कदम स्कूलों को और अधिक सुरक्षित बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.