CG Pre DElEd Result 2025 OUT: छत्तीसगढ़ प्री डीएलएड का रिजल्ट जारी, मेरिट लिस्ट और फाइनल आंसर-की भी उपलब्ध

CG Pre DElEd Result 2025 OUT: CG Vyapam ने प्री डीएलएड 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. उम्मीदवार vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. मेरिट लिस्ट और फाइनल आंसर-की भी जारी की गई है। काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द शुरू होने की संभावना है.

By Pushpanjali | July 12, 2025 10:18 AM
an image

CG Pre DElEd Result 2025 OUT: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अब vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही, कंबाइंड मेरिट लिस्ट और फाइनल आंसर-की भी पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है.

बोर्ड ने बताया कि यह परिणाम फाइनल आंसर-की के आधार पर घोषित किया गया है. इससे पहले 10 जून 2025 को प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई थी, जिस पर छात्रों से आपत्तियां मांगी गई थीं. प्राप्त सुझावों की जांच के बाद बोर्ड ने संशोधित फाइनल आंसर-की तैयार की, जिसके आधार पर यह रिजल्ट घोषित हुआ है.

22 मई को हुई थी परीक्षा

CG Pre D.El.Ed 2025 परीक्षा का आयोजन 22 मई 2025 (गुरुवार) को किया गया था. परीक्षा की दूसरी पाली में यह परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:15 बजे तक चली.

कंबाइंड मेरिट लिस्ट में क्या है खास?

जारी की गई मेरिट लिस्ट में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, विषयवार अंक, कुल प्राप्तांक, रैंक और कटऑफ विवरण शामिल हैं.

काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

पिछले वर्ष राज्य में 91 डीएलएड कॉलेजों में करीब 6720 सीटें थीं. इस बार कुछ संस्थानों को मान्यता न मिलने से सीटों की संख्या में बदलाव संभव है। काउंसलिंग प्रक्रिया अगले महीने से शुरू होने की संभावना है. हालांकि, इस बार प्रक्रिया किसी नई एजेंसी द्वारा आयोजित की जा सकती है.

ऐसे करें रिजल्ट चेक

  • vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाएं.
  • “Pre D.El.Ed Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालें.
  • कैप्चा भरकर लॉगिन करें.
  • स्क्रीन पर रिजल्ट देख सकते हैं और प्रिंट भी ले सकते हैं.
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version