CGSOS Result 2025 OUT: छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने मारी बाजी

CGSOS Result 2025 OUT: छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल (CGSOS) ने 10वीं और 12वीं परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर रोल नंबर से अपने नतीजे देख सकते हैं. असफल छात्रों के लिए पुनर्मूल्यांकन और पूरक परीक्षा का विकल्प भी उपलब्ध है.

By Pushpanjali | May 26, 2025 1:52 PM
an image

CGSOS Result 2025 OUT: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल (CGSOS) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट आज, 26 मई को जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने इस साल परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट sos.cg.nic.in पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को केवल अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद वे अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

कैसे चेक करें CGSOS 10वीं-12वीं का रिजल्ट ?

  • सबसे पहले वेबसाइट sos.cg.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “CGSOS 10वीं/12वीं रिजल्ट 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • रोल नंबर भरें और सबमिट करें.
  • स्क्रीन पर आपकी मार्कशीट आ जाएगी.
  • उसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें.

कब हुई थी परीक्षा ?

ओपन स्कूल की 10वीं की परीक्षा 27 मार्च से 21 अप्रैल तक और 12वीं की परीक्षा 26 मार्च से 21 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. परिणाम की घोषणा के साथ ही बोर्ड ने पासिंग क्राइटेरिया भी स्पष्ट किया है. हर छात्र को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक लाने होंगे तभी वे पास माने जाएंगे.

रिचेकिंग और कंपार्टमेंटल परीक्षा का मौका

जो छात्र अपने प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं, जो छात्र एक या दो विषयों में फेल हुए हैं, उन्हें पूरक परीक्षा देने का मौका मिलेगा. इसकी तारीख और प्रक्रिया की जानकारी बोर्ड जल्द ही अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा.

लड़कियों ने मारी बाजी

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 7 मई को 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए थे. 10वीं में 76.53% और 12वीं में 81.87% छात्र पास हुए थे. खास बात यह रही कि दोनों ही कक्षाओं में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा.

इस तरह CGSOS के नतीजों ने हजारों छात्रों को उनके भविष्य की दिशा तय करने का मौका दिया है. अब छात्र उच्च शिक्षा या अन्य करियर विकल्पों की ओर बढ़ सकते हैं.

Also Read: Harvard University: हार्वर्ड में पढ़ रहे हैं भारत के इतने स्टूडेंट्स, जानें कैसे मिलता है एडमिशन

Also Read: UPSC Prelims 2025: यूपीएससी प्रीलिम्स में D Gukesh के सवाल ने सबको उलझाया, क्या आपको पता है इसका जवाब?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version