CTET Result 2024 Announced: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी2024) के नतीजे घोषित कर दिए गए है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना स्कोर देख सकते हैं.
कितने उम्मीदवार हुए थे शामिल
CTET 2024 परीक्षा 7 जुलाई को भारत के 135 से अधिक शहरों में बीस भाषाओं में दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी. पेपर 2 और पेपर 1 का आयोजन सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक हुआ.सीटेट जुलाई परीक्षा में कुल 3,66,279 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है, जिनमें से 1,27,159 उम्मीदवार पेपर 1 में और 2,39,120 उम्मीदवार ने पेपर 2 पास किया हैं. उम्मीदवारों अपने परिणाम सीटीईटी और सीबीएसई की वेबसाइटों पर लॉगिन करके देख सकते हैं.आपको बता दें इस परीक्षा में लगभग 20 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए हैं. मार्कशीट और स्कोरकार्ड जल्द ही डिजिलॉकर पर भी अपलोड कर दिया जाएगा.उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म में दिए गए मोबाइल नंबर के द्वारा चेक कर सकेंगे.
Also Read: UPSC: छीन ली गई पूजा खेडकर की अफसरी, जानिए अब क्यों नहीं बन पाएगी IAS, IPS अधिकारी
CTET Result 2024 Announced: सीटेट जुलाई पासिंग मार्क्स
●सामान्य वर्ग- 60 प्रतिशत (90मार्क्स)
●ओबीसी/एससी/एसटी – 55 प्रतिशत (82 मार्क्स)
क्या CTET सर्टिफिकेट लाइफटाइम के लिए वैलिड है?
CTET सर्टिफिकेट लाइफटाइम के लिए वैलिड होती है.हालाकि उम्मीदवार स्कोरकार्ड में सुधार के लिए परीक्षा में दुबारा शामिल हो सकते हैं.
CTET परीक्षा में दुबारा रिचेकिंग की जाती है?
अब, इस परीक्षा में रिचेकिंग का कोई प्रावधान नहीं हैं.
कितने उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था ?
यहां देखें संख्या:
पेपर 1 – 8,30,242
पेपर 2- 16,99,823
ऐसे चेक करें परिणाम
●सबसे पहले CTET 2024 की वेबसाइट – ctet.nic.in को ओपन करें.
●लिंक खुलते ही आपके सामने रिजल्ट का लिंक आएगा.
●आपको दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
●अपना रोल नंबर दर्ज करें.
● अपना परिणाम देखें, डाउनलोड करें और एक प्रति निकाल कर सुरक्षित रखें.
Also Read: CAT Registration 2024: कैट के रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जानें पूरा प्रोसेस
CBSE 10th Compartment Result 2025 OUT: सीबीएसई ने जारी किया रिजल्ट, cbse.gov.in पर करें चेक
CBSE Class 10 Compartment Result 2025: सीबीएसई क्लास 10वीं का कंपार्टमेंट का रिजल्ट, cbse.gov.in करें चेक
Himachal Pradesh Police Constable Result 2025 OUT: हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी, Direct Link यहां देखें
पीएचडी करना है तो जल्द से जल्द दर्ज कर लें आपत्ति, एनटीए ने जारी की CSIR NET की ऑब्जेक्शन की