CUET IMPORTANT NOTICE 2025: सीयूईटी रिजल्ट से पहले नोटिस, 27 प्रश्न हटाए गए, क्या बदल सकता है स्कोर?

CUET Important Notice 2025: सीयूईटी रिजल्ट से पहले NTA ने एक बड़ा नोटिस जारी किया है. परीक्षा के 27 प्रश्नों को हटाया गया है, जिससे स्कोर में बदलाव की संभावना है. यह अपडेट रिजल्ट पर सीधा असर डाल सकता है. जो छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए यह जानकारी बेहद जरूरी है.

By Shubham | July 2, 2025 10:54 AM
an image

CUET IMPORTANT NOTICE 2025 in Hindi: सीयूईटी फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई है. हालांकि रिजल्ट से पहले NTA ने बड़ा बदलाव कर दिया है. छात्रों द्वारा आपत्तियां दर्ज कराने के बाद 27 प्रश्नों को अंतिम आंसर की से हटा दिया गया है. यह निर्णय पूर्णता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया था. यहां सीयूईटी रिजल्ट और CUET IMPORTANT NOTICE 2025 के बारे में जानें.

CUET IMPORTANT NOTICE 2025: स्कोर पर क्या असर पड़ेगा?

NTA की नीति के अनुसार, यदि कोई प्रश्न गलत पाया जाता है या क्वेश्चन हटाया जाता है, तो उस प्रश्न के लिए सभी उपस्थित उम्मीदवारों को +5 अंक दिए जाते हैं, चाहे उन्होंने उस प्रश्न का सही उत्तर दिया हो या नहीं. इस कारण कुल स्कोर में 135 अंक तक की बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि इसको लेकर ऑफिशियल वेबसाइट पर सही जानकारी दी जाएगी.

CUET UG स्कोरकार्ड में क्या होगा?

CUET UG 2025 का स्कोरकार्ड में नीचे दी गई जानकारी शामिल होगी:

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • पिता का नाम
  • फोटो व सिग्नेचर
  • सेक्शन वाइज स्कोर
  • कुल स्कोर और परसेंटेज
  • रैंक और प्राप्तांक
  • श्रेणी (कैटेगरी)
  • विषय कोड
  • क्वालिफाई स्टेटस
  • किस प्रोग्राम के लिए आवेदन किया गया है.

CUET UG 2025 का रिजल्ट कहां चेक करें?

Common University Entrance Test UG 2025 (CUET UG 2025) का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा. भारत की कई टॉप यूनिवर्सिटीज और कॉलेज इसी स्कोर के आधार पर दाखिला देते हैं.

यह भी पढ़ें- BTECH IIT CUTOFF 2025: बीटेक में किस रैंक पर मिलेगी CSE ब्रांच? IIT Bombay या Madras के लिए चाहिए इतने अंक

यह भी पढ़ें- DU Hindu College CUTOFF 2025: डीयू के टाॅप हिंदू काॅलेज में कितने CUET अंक पर मिलेगा एडमिशन, सिर्फ Topper ही पहुंचते हैं यहां

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version