CUET UG 2025 Answer Key OUT: सीयूईटी यूजी आंसर-की जारी, इस समय आएगा रिजल्ट
CUET UG 2025 Answer Key OUT: CUET UG 2025 की आंसर-की ऑफिशियली जारी कर दी गई है. जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी, वे अब अपने संभावित नंबर चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही रिजल्ट को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं और आपत्तियां भी दर्ज कर सकते हैं.
By Shubham | July 2, 2025 7:44 AM
CUET UG 2025 Result: अगर आपने CUET UG 2025 परीक्षा दी है, तो अब आपके रिजल्ट का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET UG 2025 Answer Key OUT कर दी है. जल्द ही CUET UG 2025 का परिणाम जारी किया जाएगा. परीक्षा मई-जून 2025 के बीच आयोजित की गई थी और अब फाइनल आंसर की के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जा रहा है. यहां आप रिजल्ट चेक करने के बारे में देखें.
CUET UG 2025 Answer Key OUT
NTA ने CUET UG 2025 Answer Key OUT करने के बाद CUET UG 2025 के परिणाम घोषित की तैयारी कर ली है. उम्मीद की जा रही है कि जुलाई के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी हो सकता है. रिजल्ट CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जारी होगा.
CUET(UG)- 2025,Final answer keys have been released.candidates can check on NTA website https://t.co/PNIuqYIcwL
— National Testing Agency (@NTA_Exams) July 1, 2025
रिजल्ट में क्या-क्या होगा?
रिजल्ट के साथ NTA द्वारा ये डिटेल भी दी जाएंगी:
विषयवार टॉपर्स के नाम
अभ्यर्थियों के अंक
फाइनल आंसर की
योग्यता की स्थिति (Qualified/Not Qualified)
ऐसे चेक करें CUET UG 2025 Result
CUET की वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
“CUET UG Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा.
रिजल्ट को डाउनलोड करें और सेव करके रखें.
आंसर-की पर क्या हुआ?
NTA ने पहले प्रोविजनल आंसर की जारी की थी और 20 जून 2025 तक आपत्तियां मंगाई गई थीं. हर आपत्ति पर 200 शुल्क लिया गया था. अब विशेषज्ञों की टीम उन आपत्तियों की समीक्षा कर चुकी है. सही पाई गई आपत्तियों के आधार पर फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी और उसी आधार पर परिणाम घोषित किया जाएगा.