CUET UG Result 2025 OUT in Hindi: आज यानी 4 जुलाई 2025 को NTA ने CUET UG रिजल्ट-2025 जारी कर दिया है. अगर आपने 13 मई से 3 या 4 जून के बीच परीक्षा दी थी तो अब आप cuet.nta.nic.in या exams.nta.ac.in में लॉगिन करके अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं. यहां आप CUET UG Result 2025 OUT और आगे का प्रोसेस देखें.
CUET UG Result 2025 OUT: कहां चेक करें?
Common University Entrance Test UG 2025 (CUET UG 2025) का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा. भारत की कई टॉप यूनिवर्सिटीज और कॉलेज इसी स्कोर के आधार पर दाखिला देते हैं.
यह भी पढ़ें- Delhi University में कितने स्कोर पर मिलेगा Admission? Hindu College और Miranda House के लिए CutOff
CUET UG Result 2025 OUT: रिजल्ट कैसे देखें?
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट खोलें: cuet.nta.nic.in या exams.nta.ac.in/CUET-UG
- “CUET UG 2025 Scorecard” पर क्लिक करें
- अपने एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड/DATE OF BIRTH डालें और Submit करें
- डाउनलोड करें PDF, जिसमें होगा NTA स्कोर, पर्सेंटाइल, रैंक और सब्जेक्ट-वाइज अंक.
CUET UG Result 2025 OUT: स्कोरकार्ड में क्या होगा?
CUET UG 2025 का स्कोरकार्ड में नीचे दी गई जानकारी शामिल होगी:
- उम्मीदवार का नाम
- रोल नंबर
- पिता का नाम
- फोटो व सिग्नेचर
- सेक्शन वाइज स्कोर
- कुल स्कोर और परसेंटेज
- रैंक और प्राप्तांक
- श्रेणी (कैटेगरी)
- विषय कोड
- क्वालिफाई स्टेटस
- किस प्रोग्राम के लिए आवेदन किया गया है.
CUET UG Result 2025 OUT: आगे क्या करें?
- स्कोरकार्ड संभाल कर रखें, कॉलेज काउंसलिंग में यह जरूरी होगा
- डॉक्यूमेंट की तैयारी भी शुरू करें – मार्कशीट्स, ID डॉक्यूमेंट्स आदि
- जिसका स्कोर कम आया तो वहां देखिए कम कटऑफ वाले कॉलेजों की लिस्ट (जैसे कि BHU, AMU, और कुछ राज्य वागारह विश्वविद्यालय)
- CSAS पोर्टल पर अपने पसंदीदा कॉलेज और कोर्स की लिस्ट तैयार रखें – एडमिशन जल्दी शुरू होगा.
CUET UG Result 2025 Direct Link चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक
CBSE 10th Compartment Result 2025 OUT: सीबीएसई ने जारी किया रिजल्ट, cbse.gov.in पर करें चेक
CBSE Class 10 Compartment Result 2025: सीबीएसई क्लास 10वीं का कंपार्टमेंट का रिजल्ट, cbse.gov.in करें चेक
Himachal Pradesh Police Constable Result 2025 OUT: हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी, Direct Link यहां देखें
पीएचडी करना है तो जल्द से जल्द दर्ज कर लें आपत्ति, एनटीए ने जारी की CSIR NET की ऑब्जेक्शन की