CUET UG Result 2025 in Hindi: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET-UG) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG या cuet.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए आवेदन संख्या और जन्मतिथि जैसे लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा.
CUET UG 2025 रिजल्ट की मुख्य बातें
रिजल्ट में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, विषय कोड, प्राप्त अंक, प्रतिशताइल और क्वालिफाई करने वाले अंक शामिल होते हैं. आधिकारिक सूचना के अनुसार, एक उम्मीदवार ने अपने चुने हुए 5 में से 4 विषयों में 100 प्रतिशताइल स्कोर किया है. 17 उम्मीदवारों ने तीन विषयों में 100 प्रतिशताइल प्राप्त किया है, 150 उम्मीदवारों ने दो विषयों में और 2679 उम्मीदवारों ने एक विषय में 100 प्रतिशताइल हासिल किया है.
CUET-UG परीक्षा 13 मई से 4 जून 2025 के बीच लगभग 13.54 लाख छात्रों के लिए आयोजित की गई थी. यह परीक्षा NTA द्वारा देश के 250 से अधिक केंद्रीय, राज्य और निजी विश्वविद्यालयों में अंडरग्रेजुएट प्रवेश के लिए होती है.
पढ़ें: CUET UG Result OUT 2025: कम स्कोर से न हों परेशान, CUET के बाद ये हैं आपके लिए स्मार्ट करियर ऑप्शन
CUET UG 2025 रिजल्ट कैसे चेक करें?
1. आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाएं.
2. होमपेज पर CUET UG 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3. रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
4. आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
5. रिजल्ट डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें.
परीक्षा पूरी तरह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में हुई थी, जिसमें तीन सेक्शन थे:
- सेक्शन I में 13 भाषाओं के विकल्प,
- सेक्शन II में 23 डोमेन-विशिष्ट विषय,
- सेक्शन III में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट.
- सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) थे. सही उत्तर पर 5 अंक और गलत उत्तर पर 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी.
पढ़ें: Bihar Best Colleges: बिहार का ये कॉलेज है बेस्ट, डिग्री से पहले जॉब हो जाती है कन्फर्म
CUET UG Result 2025 in Hindi: CUET 2025 पात्रता नियम
कक्षा 12 में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार परीक्षा के लिए पात्र हैं. इस परीक्षा के लिए कोई आयु सीमा नहीं है. विभिन्न विश्वविद्यालयों की अपनी पात्रता शर्तें हो सकती हैं. CUET UG में केंद्रीकृत काउंसलिंग नहीं होती और NTA विषयवार कट-ऑफ अंक जारी नहीं करता. विश्वविद्यालय अपनी मेरिट के आधार पर कट-ऑफ अंक तय करते हैं.
CBSE 10th Compartment Result 2025 OUT: सीबीएसई ने जारी किया रिजल्ट, cbse.gov.in पर करें चेक
CBSE Class 10 Compartment Result 2025: सीबीएसई क्लास 10वीं का कंपार्टमेंट का रिजल्ट, cbse.gov.in करें चेक
Himachal Pradesh Police Constable Result 2025 OUT: हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी, Direct Link यहां देखें
पीएचडी करना है तो जल्द से जल्द दर्ज कर लें आपत्ति, एनटीए ने जारी की CSIR NET की ऑब्जेक्शन की