CUET UG Topper 2025: 1226 अंक लाकर Ananya बनीं सीयूईटी टॉपर, इस यूनिवर्सिटी में Admission का सपना

CUET UG Topper 2025: CUET UG 2025 में 1226 अंक लाकर पंजाब की अनन्या जैन ने टॉप किया है. CA की बेटी अनन्या को 5 में से 4 विषयों में 100 परसेंटाइल मिले हैं. अनन्या जैन पंजाब के लुधियाना स्थित DAV पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं. उनकी यह सफलता हजारों छात्रों के लिए प्रेरणा बन चुकी है. यहां आप अन्य टाॅपर्स के बारे में जानेंगे.

By Shubham | July 6, 2025 7:57 PM
an image

CUET UG Topper 2025 in Hindi: CUET UG 2025 का रिजल्ट 4 जुलाई को जारी हो गया है और इस बार पंजाब के लुधियाना की रहने वाली अनन्या जैन (Ananya Jain CUET) ने देशभर में टॉप किया है. उन्होंने 1250 में से 1226 अंक प्राप्त कर इतिहास रच दिया. खास बात यह है कि अनन्या को 5 में से 4 विषयों में 100 परसेंटाइल मिला है. अब वह देश की टॉप यूनिवर्सिटी से आगे की पढ़ाई करना चाहती हैं. यहां देखें CUET UG Topper 2025 और उनके बारे में विस्तार से.

CUET UG Topper 2025: कौन हैं अनन्या जैन?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनन्या जैन पंजाब के लुधियाना स्थित DAV पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं. उन्होंने 10वीं बोर्ड में 97 प्रतिशत और 12वीं बोर्ड में 98 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. वह कॉमर्स स्ट्रीम की स्टूडेंट हैं और CUET UG में उन्होंने Maths, Accountancy, Business Studies, Economics और English विषयों से परीक्षा दी थी.

विषयपरसेंटाइल स्कोर
गणित (Maths)100
अकाउंटेंसी100
बिजनेस स्टडीज100
इकोनॉमिक्स100
इंग्लिश99.99
कुल अंक1225.93/1250

CUET UG Topper 2025: कौन-कौन रहे टॉप में?

  • दूसरे स्थान पर हैं दिल्ली के आरजव जैन (कृष्णा नगर)
  • तीसरे स्थान पर हरियाणा की पूर्वा सिंह
  • चौथे स्थान पर राजस्थान के अनीश जैन
  • पांचवें स्थान पर हरियाणा के राघव साराफ
  • छठे स्थान पर दिल्ली के तनय जैन.

यह भी पढ़ें- CUET UG CUTOFF Marks 2025: कितने विषयों के मार्क्स जरूरी होते हैं? ऐसे मिलता है टाॅप यूनिवर्सिटी में Admission

CUET UG Topper 2025: इतने छात्रों को मिले 100 परसेंटाइल स्कोर

NTA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सिर्फ एक छात्रा (अनन्या) को 5 में से 4 विषयों में 100 परसेंटाइल मिला है.

  • 17 छात्रों को 3 विषयों में
  • 150 छात्रों को 2 विषयों में
  • 2,679 छात्रों को 1 विषय में 100 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है.

अनन्या का सपना: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन

अनन्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपने टीचर्स और परिवार को दिया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने कॉन्सेप्ट्स को समझा. अब वह दिल्ली यूनिवर्सिटी से Economics और Statistics में पढ़ाई करना चाहती हैं.

इसे भी पढ़ें- Best BTech Branch 2025: ME-CE हुआ पुराना, अब नया जमाना! बीटेक में ये ब्रांच क्यों बनी है TOPPERS की पसंद?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version