DU Cut Off List 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में लेना है दाखिला, यहां देखें पहली सीट अलॉटमेंट का परिणाम
DU Cut Off List 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पहली सीट अलॉटमेंट का परिणाम जारी कर दिया है. इसे देखने के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. नीचे खबर में बताए गए स्टेप्स की मदद से आप अपना परिणाम देख सकते हैं. इस साल कुल 2,39,890 छात्रों ने डीयू के यूजी कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन किया था.
By Shambhavi Shivani | July 19, 2025 5:58 PM
DU Cut Off List 2025: DU दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने यूजी कोर्सेज में दाखिला के लिए पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है. ऐसे छात्र जो डीयू में दाखिला लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. इस साल कुल 2,39,890 छात्रों ने सफलतापूर्वक अपनी डीयू CSAS पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया था. डीयू की पहली सीट अलॉटमेंट का लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in याadmission.uod.ac.inपर देख सकते हैं.
DU CSAS Allotment List Details: पहली अलॉटमेंट लिस्ट पर दर्ज होंगी ये जानकारी
आवेदक का नाम और नंबर
जो प्रोग्राम अलॉट हुआ है उसका नाम
जो कॉलेज अलॉट हुआ है उसका नाम
रिफरेंस नंबर
कैटेगरी का नाम
NTA स्कोर
प्रेफरेंस नंबर
एप्लीकेशन स्टेटस
DU College NRF Ranking: देखें टॉप 5 कॉलेज की एनआईआरएफ रैंकिंग
Hindu College – रैंक 1
Miranda House – रैंक 2
Atma Ram Santan Dharma College – रैंक 5
Kirori Mal College- रैंक 9
Lady Shri Ram College for Women – रैंक 10
DU Cut Off List 2025: ऐसे देखें रिजल्ट
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
होमपेज से DU CSAS First Allotment का लिंक खोजें और इस पर क्लिक करें