GATE Result 2025 Date: इस दिन जारी होगा गेट का रिजल्ट, gate2025.iitr.ac.in पर ऐसे करें सकेंगे चेक
GATE Result 2025 Date in Hindi: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 के नतीजे जारी करेगा. परिणाम घोषित होने के बाद परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार gate2025.iitr.ac.in से अपने स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
By Shubham | March 6, 2025 4:31 PM
GATE Result 2025 Date in Hindi: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 के नतीजे जारी करेगा. परिणाम घोषित होने के बाद परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार gate2025.iitr.ac.in से अपने स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे और अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड करने होंगे. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, परिणाम 19 मार्च 2025 को घोषित किए जाएंगे.
GATE 2025 स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें?
गेट का रिजल्ट (GATE Result 2025 Date) आने के बाद कैंडिडेट्स इस प्रकार चेक कर सकते हैं-
चरण 1: सबसे पहले GATE की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं
चरण 2: वेबसाइट पर उपलब्ध GATE परिणाम डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें
GATE 2025 परिणाम में उम्मीदवारों के स्कोर, योग्यता अंक और उनकी अखिल भारतीय रैंक (AIR) प्रदर्शित की जाएगी. परिणाम के साथ IIT रुड़की योग्यता कटऑफ भी जारी करेगा. GATE 2025 कटऑफ को पूरा करने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पात्र होंगे.
इन तिथियों पर आयोजित हुआ था GATE
GATE 2025 परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी को हुई थी. यह प्रत्येक दिन दो सत्रों में आयोजित की गई थी: सुबह का सत्र सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर का सत्र दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक. GATE 2025 के लिए आंसर-की और रिस्पांस शीट 27 फरवरी को जारी किए गए थे.