GBSHSE Results 2025: आज शाम 5 बजे आएगा 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट, सबसे पहले यहां देखें
GBSHSE Results 2025: आज 27 मार्च 2025 को शाम 5 बजे गोवा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2025 जारी किया जाएगा. छात्र आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से यहां दिए गए आसान स्टेप्स से अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं.
By Pushpanjali | March 27, 2025 12:55 PM
GBSHSE Results 2025: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) आज कक्षा 12वीं का परिणाम घोषित करने वाला है. रिजल्ट आज शाम करीब 5 बजे कॉन्फ्रेंस हॉल, शिक्षा निदेशालय, पोरवोरिम गोवा में घोषित किए जाएंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट results.gbshsegoa.net पर जाकर नीचे दिए गए स्टेप्स से अपने स्कोर देख सकेंगे. इस लेख में हम आपको बताएंगे गोवा बोर्ड परिणाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स और सभी महतवपूर्ण जानकारियां.
कितने बच्चों ने दी थी परीक्षा ?
गोवा बोर्ड 12वीं में इस साल कुल 17,686 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें 8,462 लड़के और 9,224 लड़कियां हैं. इसके अलावा, 138 निजी उम्मीदवार और 24 निजी (छूट प्राप्त) उम्मीदवार भी गोवा में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे.
कैसे चेक करें Goa Board 12वीं का परिणाम ?
सबसे पहले गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर जाएं.
‘गोवा बोर्ड HSSC परिणाम 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
एक नई विंडो खुलेगी जिसमें आपको अपने डिटेल्स फिल करने हैं.
आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट करें.
गोवा बोर्ड HSSC परिणाम 2025 आपको अपने स्क्रीन पर दिखाई देगा.