HBSE 10th Compartment Result 2025: हरियाणा बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट यहां, Check करने के स्टेप्स देखें
HBSE 10th Compartment Result 2025: हरियाणा बोर्ड (HBSE) द्वारा 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किया जाएगा. छात्र अपना रिजल्ट रोल नंबर और जन्मतिथि के जरिए चेक कर सकते हैं. DigiLocker और SMS सेवा से भी रिजल्ट देखा जा सकता है. यहां दिए गए स्टेप्स से आसानी से रिजल्ट पाएं.
By Shubham | July 31, 2025 4:28 PM
HBSE 10th Compartment Result 2025: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) द्वारा 10वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किया जाएगा. यह परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की गई थी जो एक या अधिक विषयों में पिछली परीक्षा में पास नहीं हो सके थे. अब वे छात्र अपने रोल नंबर और जन्मतिथि के माध्यम से अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकेंगे. यहां आप HBSE 10th Compartment Result 2025 चेक करने के बारे में जानें.
HBSE 10th Compartment Result 2025: कैसे चेक करें?
छात्र अपना परिणाम हरियाणा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा, SMS सेवा और डिजीलॉकर के माध्यम से भी रिजल्ट देखा जा सकता है.
HBSE 10th Compartment Result 2025 चेक करने की प्रक्रिया
सबसे पहले वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
होमपेज पर “HBSE 10th Compartment Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें.
HBSE 10th Compartment Result 2025: स्कोरकार्ड में क्या जानकारी मिलेगी?
HBSE 10th Compartment Result 2025 OUT होने के बाद ये जानकारी होगी-
छात्र का नाम
जन्मतिथि
रोल नंबर
माता-पिता का नाम
सब्जेक्ट वाइज मार्क्स
कुल अंक
प्राप्त ग्रेड या GPA
नामांकन संख्या.
HBSE 10th Compartment Result 2025: ऐसे भी देखें रिजल्ट
अगर वेबसाइट स्लो हो या ओपन न हो, तो छात्र SMS सेवा या डिजीलॉकर की मदद से भी HBSE 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 2025 देख सकते हैं. इसके लिए छात्र को पहले से डिजीलॉकर अकाउंट बनाकर लॉगिन करना होगा.