Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट चेक करने के 5 आसान तरीके, बिना इंटरनेट के ऐसे देखें परिणाम
Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड इंटर का परिणाम आज, ऐसे में देखें इंटरनेट ना होने पर रिजल्ट देखने का आसान तरीका.
By Pushpanjali | March 25, 2025 9:03 AM
Bihar Board 12th Result 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) आज 25 मार्च 2025 को दोपहर 1:15 बजे बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी कर देगा. बिहार बोर्ड कक्षा 12 का रिजल्ट (बिहार बोर्ड परिणाम 2025) चेक करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा. बिहार बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट के माध्यम से ये जानकारी दी है. 1:15 बजे बिहार बोर्ड के अधयक्ष आनंद किशोर परिणाम की घोषणा करेंगे. बता दें कि परिणाम के साथ ही बिहार बोर्ड इंटर के तीनों स्ट्रीम के टाॅपर्स की घोषणा भी करेगा. यहां सबसे पहले चेक करें अपना रिजल्ट.
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 24, 2025
ऑफिशियल वेबसाइट से कैसे चेक करें Bihar Board इंटर का परिणाम ?
छात्र सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर “Bihar Board Result 2025” या “बिहार बोर्ड रिजल्ट” के लिंक पर क्लिक करें.
रोल नंबर, रोल कोड और अन्य डिटेल्स दर्ज करें.
सबमिट पर क्लिक करें.
सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.
रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें.
कीपैड मोबाइल से कैसे चेक करें Bihar Board 12वीं का परिणाम?
सबसे पहले छात्र अपने मोबाइल फोन में मैसेज बॉक्स खोलें.
दूसरे स्टेप में नया मैसेज टाइप करें BIHAR12 रोल नंबर, उदाहरण के लिए, अगर आपका रोल नंबर 12345678 है, तो मैसेज होगा: BIHAR12 12345678.
इस मैसेज को 56263 पर भेजें.कुछ ही पलों में, आपको उसी नंबर से एक मैसेज मिलेगा जिसमें आपका रिजल्ट
Digilocker से कैसे चेक करें बिहार बोर्ड 12वीं का परिणाम ?
सबसे पहले छात्र डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं या फिर फोन के प्ले स्टोर में जाकर ऐप को सर्च करके इंस्टॉल कर सकते हैं.
ध्यान रखें कि अगर आप पहली बार इस प्लेटफॉर्म या ऐप पर आए हैं तो जरूरी डिटेल्स की मदद से अकाउंट बनाएं. अगर आपका पहले से अकाउंट है तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार की मदद से साइन-इन यानी लॉग-इन कर लें.
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) सर्च करें.
आप जिस क्लास में हैं, 10वीं या 12वीं, उसे चुनें.
आखिर में आप उचित जगह जरूरी डिटेल्स भरकर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं.
मोबाइल ऐप से ऐसे देखें बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा.
दूसरे स्टेप में BSEB बिहार बोर्ड मोबाइल ऐप डाउनलोड करें.
तीसरे स्टेप में डाउनलोड करने के बाद इसे अपने मोबाइल में खोलें और होम स्क्रीन पर दिख रहे रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
चौथे स्टेप में रिजल्ट पर क्लिक करने के बाद खुली विंडो में अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर सबमिट करें.
आखिरी स्टेप में आप पाएंगे कि सही डिटेल्स डालने के बाद दर्ज किए गए रोल नंबर का रिजल्ट आपकी मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा.