HSSC CET Answer Key 2025 OUT: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने CET 2025 की आंसर की जारी की, एक क्लिक में यहां देखें

HSSC CET Answer Key 2025 OUT: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने CET 2025 की उत्तर कुंजी जारी कर दी है. परीक्षार्थी hssc.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 1 अगस्त है. CET स्कोर तीन वर्षों तक वैध रहेगा और कई भर्तियों में मान्य होगा.

By Pushpanjali | July 30, 2025 9:57 AM
an image

HSSC CET Answer Key 2025 OUT: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2025 की उत्तर कुंजी जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर अपनी उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा 26 और 27 जुलाई को आयोजित की गई थी. आयोग ने साथ ही उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने की सुविधा भी शुरू कर दी है, जिसकी अंतिम तिथि 1 अगस्त 2025 तय की गई है.

प्रश्न पर आपत्ति के लिए देना होगा शुल्क

अगर किसी उम्मीदवार को किसी उत्तर पर आपत्ति है, तो वह 250 रुपए प्रति प्रश्न शुल्क देकर आपत्ति दर्ज करा सकता है. आपत्ति दर्ज करते समय प्रश्न संख्या, उत्तर का प्रमाण और सेट कोड देना अनिवार्य होगा. आयोग द्वारा बाद में लिया गया निर्णय ही अंतिम माना जाएगा.

ग्रुप C पदों पर होगी भर्ती

इस परीक्षा के माध्यम से हरियाणा सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप C के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. चयन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. खास बात यह है कि इस बार पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट में 10 गुना उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा, जो पहले 4 गुना थे.

तीन साल तक मान्य रहेगा CET स्कोर

आयोग के अनुसार, CET स्कोर तीन वर्षों तक मान्य रहेगा. इस अवधि में उम्मीदवार विभिन्न भर्तियों के लिए इस स्कोर का उपयोग कर सकेंगे. अभ्यर्थी चाहें तो स्कोर बेहतर करने के लिए परीक्षा को दोबारा भी दे सकते हैं.

ऐसे डाउनलोड करें उत्तर कुंजी

  • आयोग की वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं.
  • ‘Public Notice’ सेक्शन में CET Answer Key लिंक पर क्लिक करें.
  • लिंक cet2025groupc.hryssc.com पर जाएं.
  • अपना CET रजिस्ट्रेशन नंबर/मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
  • स्क्रीन पर दिख रही उत्तर कुंजी PDF डाउनलोड करें.

Also Read: Success Story: केवल IAS ही नहीं, बल्कि दो बार Mount Everest फतह करने वाले भारत के पहले अधिकारी!

Also Read: Masters In Storytelling: कहानी सुनाओ, करियर बनाओ…Netflix से लेकर NGOs तक, मांग में हैं प्रोफेशनल स्टोरीटेलर्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version