IBPS Clerk Mains Result 2025 in Hindi: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) 1 अप्रैल 2025 को IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 2025 का परिणाम जारी करने जा रहा है. जो उम्मीदवार कस्टमर सर्विस एसोसिएट (CSA) मेन्स परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं.
IBPS Clerk Mains Result 2025: प्रश्न का मुख्य खंड
IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 2024 के अंतर्गत चार प्रमुख खंड थे. पहला खंड सामान्य/वित्तीय जागरूकता था, जिसमें 50 प्रश्न और 50 अंक थे और इसके लिए आवंटित समय 35 मिनट था. दूसरा खंड सामान्य अंग्रेजी था, जिसमें 40 प्रश्न और 40 अंक थे और इसे भी 35 मिनट में पूरा करना था. तीसरा खंड रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर एप्टीट्यूड था, जिसके दो भाग थे: भाग A में 2 अंक के 10 प्रश्न थे और भाग B में 1 अंक के 40 प्रश्न थे और इसके लिए आवंटित समय 45 मिनट था. अंतिम खंड क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड था, जिसमें 50 प्रश्न और 50 अंक थे और इसे 45 मिनट में पूरा करना था.
रिक्तियां और पदनाम में बदलाव
आईबीपीएस 6,148 रिक्तियों के लिए क्लर्क भर्ती परीक्षा आयोजित कर रहा है. नवंबर 2024 में क्लर्क का पदनाम बदलकर “ग्राहक सेवा सहयोगी” (सीएसए) कर दिया गया था और यह बदलाव 1 अप्रैल, 2024 से प्रभावी हो गया है.
How to Download CSA IBPS Clerk Mains Result 2025: कैसे चेक करें?
मुख्य परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार परिणाम देखने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करके अपना परिणाम देख सकते हैं:
सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
दूसरे चरण में होम पेज पर IBPS क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
तीसरे चरण में एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करनी होगी.
चौथे चरण में सबमिट पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
पांचवें चरण में रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
अंत में भविष्य के उपयोग के लिए रिजल्ट की हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
पढ़ें: SBI Clerk Mains Admit Card 2025: एसबीआई क्लर्क मेन्स का एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड
यह भी पढ़ें: Dream 11 CEO Education: लोगों को करोड़ों जिताने वाले ड्रीम 11 के सीईओ हर्ष जैन, रखते हैं ये डिग्रियां
CBSE 10th Compartment Result 2025 OUT: सीबीएसई ने जारी किया रिजल्ट, cbse.gov.in पर करें चेक
CBSE Class 10 Compartment Result 2025: सीबीएसई क्लास 10वीं का कंपार्टमेंट का रिजल्ट, cbse.gov.in करें चेक
Himachal Pradesh Police Constable Result 2025 OUT: हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी, Direct Link यहां देखें
पीएचडी करना है तो जल्द से जल्द दर्ज कर लें आपत्ति, एनटीए ने जारी की CSIR NET की ऑब्जेक्शन की