ICAI CA Inter, Final May Results 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) जल्द ही 2024 के लिए आईसीएआई सीए (ICAI CA) इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के नतीजे जारी करने वाला है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in/caresult, icai.org या icai.nic.in से अपने नतीजे देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
There may be some slight change in result date and may be delayed by 1 or 2 days from 5th July ,Hence it could be between 5th July to 10th July . Let’s wait for final notification of ICAI. https://t.co/pQspMczmU3
— DHIRAJ KHANDELWAL (@kdhiraj123) July 1, 2024
ICAI CA Inter, Final May Results 2024: ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं रिजल्ट
स्टेप 1: ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in/caresult, icai.org या icai.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर पहुंचने पर, आपने जिस परीक्षा में भाग लिया है उसके अनुसार CA इंटरमीडिएट या CA फाइनल रिजल्ट मई 2024 टैब देखें और उस पर क्लिक करें.
JKBOSE Class 11 Results 2024 जल्द, एसएमएस से ऐसे करें चेक
TS EAMCET Counselling 2024 कि आज होगी शुरूआत, जरूरी होंगे ये डॉक्यूमेंट्स
CUET UG Result 2024: इस तारीख तक जारी हो सकता है सीयूईटी यूजी परीक्षा का परिणाम, ऐसे करें चेक
स्टेप 3: आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा, जिसमें आपसे रजिस्ट्रेशन या रोल नंबर और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल मांगे जाएंगे.
स्टेप 4: विवरण सावधानी से दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपका CA इंटरमीडिएट या CA फाइनल मई 2024 का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 6: अपने परिणाम में उल्लिखित सभी विवरणों को ध्यान से देखें.
स्टेप 7: भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) 5 जुलाई के बाद आईसीएआई सीए (ICAI CA) इंटरमीडिएट और फाइनल रिजल्ट 2024 की घोषणा करेगा. एक बार जारी होने के बाद, परीक्षा के लिए उपस्थित हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in/caresult, icai.org या icai.nic.in से अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
इस परीक्षा को क्वालिफाई करने के लिए, अभ्यर्थियों को एक प्रयास में प्रत्येक पेपर में कम से कम 40% अंक प्राप्त करके तथा प्रत्येक समूह के सभी पेपरों में न्यूनतम कुल 50% अंक प्राप्त करके दोनों समूहों को एक साथ उत्तीर्ण करना होगा.
CBSE 10th Compartment Result 2025 OUT: सीबीएसई ने जारी किया रिजल्ट, cbse.gov.in पर करें चेक
CBSE Class 10 Compartment Result 2025: सीबीएसई क्लास 10वीं का कंपार्टमेंट का रिजल्ट, cbse.gov.in करें चेक
Himachal Pradesh Police Constable Result 2025 OUT: हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी, Direct Link यहां देखें
पीएचडी करना है तो जल्द से जल्द दर्ज कर लें आपत्ति, एनटीए ने जारी की CSIR NET की ऑब्जेक्शन की