ICAI CA May Results: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने आज 11 जुलाई 2024 को आईसीएआई सीए फाइनल और इंटर के नतीजे जारी कर दिए है. परीक्षा में उपस्थित हुए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट icai.org, icai.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.
ICAI CA May Results: कब आयोजित हुई थी सीए इंटर, फाइनल परीक्षा
सीए इंटर ग्रुप 1 परीक्षा का आयोजन 3, 4 और 5 मई को किया गया था. ग्रुप 2 की परीक्षा का आयोजन 11, 15, और 17 मई को हुआ था वही सीए फाइनल ग्रुप 1 की परीक्षा का आयोजन 2,4 और 8 मई 2024 को किया गया साथ ही ग्रुप 2 परीक्षा का आयोजन 10, 14 और 16 मई 2024 को किया गया था. सीए बनने के लिए तीन चरणों में परीक्षा आयोजित होती है. इसमें सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट ग्रुप 1 और ग्रुप 2 की परीक्षा और तीसरे चरण में आर्टिकलशिप पास करना होता है.
Also Read: IIT JAM 2025 : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में मास्टर्स कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित
83.33% अंकों के साथ शिवम मिश्रा हुए सीए फाइनल में टॉप
सीए फाइनल टॉपर्स 2024 के सूची में पहला स्थान नई दिल्ली के शिवम मिश्रा ने 83.33% अंको के साथ प्राप्ति किया है, उसके बाद दिल्ली की वर्षा अरोड़ा ने 80% अंक हासिल किए है, तीसरे रैंक पर मुंबई की किरण राजेंद्र सिंह और नवी मुंबई के घिलमन सलीम हैं जिन्होंने 79.50% अंक हासिल किए हैं.वही सीए इंटरमीडिएट परीक्षा के टॉपर्स की बात करे तो राजस्थान के भिवाड़ी के कुशाग्र रॉय ने 89.67% के साथ टॉप किया है. महाराष्ट्र के युग सचिन कार्य यज्ञ ललित चांडक 87.67% के साथ दूसरे स्थान पर रहे, दिल्ली और मुंबई से मनित सिंह भाटिया के साथ हिरेश कश्मीरमका ने 86.50% अंको के साथ तीसरे स्थान पर रहें.18.42 प्रतिशत छात्रों ने सीए इंटर मई 2024 परीक्षा में सफलता प्राप्त की है वही सीए फाइनल परीक्षा में 19.88% छात्र सफल हुए है.
ICAI congratulates all the toppers of the CA Final and Intermediate examinations held in May 2024. Keep shining and inspiring others with your achievements. Best wishes for a bright and successful future! #ICAIResults #ICAIat75 pic.twitter.com/nfyMj6RuDU
— Institute of Chartered Accountants of India – ICAI (@theicai) July 11, 2024
ICAI CA May Results: ऐसे करें परिणाम चेक
●icai.nic.in पर क्लिक करें.
●प्रदर्शित हो रहे परीक्षा लिंक पर क्लिक करें.
●अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन संख्या दर्ज करें.
●कैप्चा कोड भरें और फिर सबमिट बटन क्लिक करे.
●परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे.
●परिणाम डाउनलोड करे एवं आगे की जरूरत के लिए प्रिंटआउट निकाल लें.
Also Read: UP ITI Admission 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें खुद को रजिस्टर
Also Read: UP ITI Admission 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें खुद को रजिस्टर
CBSE 10th Compartment Result 2025 OUT: सीबीएसई ने जारी किया रिजल्ट, cbse.gov.in पर करें चेक
CBSE Class 10 Compartment Result 2025: सीबीएसई क्लास 10वीं का कंपार्टमेंट का रिजल्ट, cbse.gov.in करें चेक
Himachal Pradesh Police Constable Result 2025 OUT: हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी, Direct Link यहां देखें
पीएचडी करना है तो जल्द से जल्द दर्ज कर लें आपत्ति, एनटीए ने जारी की CSIR NET की ऑब्जेक्शन की