ICSI Result Date 2024: इस दिन जारी होगा CS एग्जीक्यूटिव, प्रोफेशनल दिसंबर परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

ICSI Result Date 2024: सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल दिसंबर 2024 परीक्षा का रिजल्ट जारी होने वाला है, रिजल्ट आने पर आप यहां दिए गए लिंक के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

By Govind Jee | February 23, 2025 1:03 PM
an image

ICSI Result Date 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल दिसंबर 2024 (2017 और 2022 पाठ्यक्रमों के तहत आयोजित) के लिए परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवारों के परिणाम की तारीख और समय की घोषणा कर दी है. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं.

वहीं, आईसीएसआई सीएस एग्जीक्यूटिव दिसंबर 2024 का रिजल्ट भी 25 फरवरी को दोपहर 2 बजे घोषित करेगा. सीएस प्रोफेशनल कोर्स का रिजल्ट उसी दिन सुबह 11 बजे जारी किया जाएगा.

ICSI Result Date: विषयवार अंकों के साथ, वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे

आईसीएसआई ने अपने आधिकारिक नोटिस में कहा है कि उम्मीदवारों के विषयवार अंकों के साथ परिणाम संस्थान की वेबसाइट icsi.edu पर उपलब्ध होगा.

सीएस एग्जीक्यूटिव कोर्स के मामले में, परिणाम की घोषणा के तुरंत बाद आधिकारिक वेबसाइट पर औपचारिक ई-रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट अपलोड कर दिया जाएगा और उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सकते हैं. ध्यान दें कि सीएस एग्जीक्यूटिव कोर्स के लिए, संस्थान उम्मीदवारों को मार्कशीट की हार्ड/फिजिकल कॉपी नहीं भेजेगा.

हालांकि, प्रोफेशनल कोर्स के उम्मीदवारों के लिए, संस्थान उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत पते पर दस्तावेज़ की फिजिकल कॉपी भेजेगा.

यदि किसी उम्मीदवार को परिणाम की घोषणा के 30 दिनों के भीतर रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट प्राप्त नहीं होता है, तो वह अपने जानकारी के साथ exam@icsi.edu पर संस्थान से संपर्क कर सकता है.

दिसंबर सत्र के लिए आईसीएसआई सीएस एग्जीक्यूटिव, प्रोफेशनल कोर्स परिणाम 2024 की कैसे चेक करें?

रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं.

दूसरे चरण में उम्मीदवार सीएस एग्जीक्यूटिव या प्रोफेशनल दिसंबर 2024 परीक्षा परिणाम डाउनलोड लिंक खोलें.

तीसरे चरण में उम्मीदवार मांगी गई लॉगिन जानकारी दर्ज करें.

आखिरी चरण में उम्मीदवार अपना रिजल्ट सबमिट करें और डाउनलोड करें.

पढ़ें: Sarkari Naukri: ऊर्जा विभाग में सरकारी नौकरी का बड़ा ऑफर – आवेदन शुल्क मात्र ₹500! जल्द करें आवेदन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version