IIT JAM 2025: आईआईटी जैम का आंसर की और रिस्पॉन्स शीट जारी, यहां से करें डाउनलोड
IIT JAM 2025: आईआईटी दिल्ली ने मास्टर्स के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजी और रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है. उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी, 2025 है.
By Pushpanjali | February 15, 2025 7:28 PM
IIT JAM 2025: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने मास्टर्स के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JAM 2025) की प्रोविजनल आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है. ताजा अपडेट के अनुसार, जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट joaps.iitd.ac.in पर जाकर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा, उम्मीदवार अपनी आपत्तियां भी दर्ज करा सकते हैं. अगर किसी उम्मीदवार को उत्तर कुंजी में कोई गलती या असहमति हो, तो वह अपनी आपत्ति निर्धारित प्रक्रिया के तहत 14 फरवरी तक उठा सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आपत्तियां दर्ज करने के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा और बिना शुल्क के कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी.
कब आएगा IIT JAM 2025 का रिजल्ट ?
आंसर की जारी करने के साथ ही आईआईटी दिल्ली ने इसे चुनौती देने के लिए विंडो भी खोल दी है. उम्मीदवार 20 फरवरी तक अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं. आईआईटी दिल्ली उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई सभी आपत्तियों का मूल्यांकन करने के बाद JAM 2025 की अंतिम उत्तर कुंजी जारी करेगा. परिणाम 19 मार्च (संभावित तिथि) को घोषित किए जाने की संभावना है.