India Post GDS Merit List 2025: ग्रामीण डाक सेवक भर्ती की मेरिट लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक
India Post GDS Merit List 2025 in Hindi: भारत पोस्ट ने 2025 के लिए ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती की मेरिट सूची जारी की है. यह लिस्ट झारखंड, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, महाराष्ट्र सहित कुछ अन्य राज्यों के लिए प्रकाशित की गई है.
By Shubham | March 21, 2025 3:25 PM
India Post GDS Merit List 2025 in Hindi: भारत पोस्ट ने 2025 के लिए ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती की मेरिट सूची जारी की है. यह लिस्ट झारखंड, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, महाराष्ट्र सहित कुछ अन्य राज्यों के लिए प्रकाशित की गई है. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है तो वे indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर अपनी मेरिट लिस्ट देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत कुल 21,413 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
India Post GDS Merit List 2025 कैसे देखें?
India Post GDS Merit List 2025 इस तरह देख सकते हैं-
चरण 1: कैंडिडेट्सस बसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें
चरण 2: अब पेज ओपन होने के बाद होमपेज पर इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट लिंक पर क्लिक करें
चरण 3: अब एक नया पेज खुलेगा, जिसमें राज्यवार मेरिट लिस्ट दिखाई देगी
चरण 4: वह राज्य चुनें जिसके लिए आप मेरिट लिस्ट देखना चाहते हैं
चरण 5: मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगी
चरण 6: अब कैंडिडेट्स मेरिट लिस्ट की समीक्षा करें और भविष्य के लिए उसे डाउनलोड कर सकते हैं.
डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर फाइनल सेलेक्शन
इस प्रक्रिया में उम्मीदवारों को किसी भी परीक्षा में शामिल होने की आवश्यकता नहीं है. सभी क्षेत्रों के परिणाम indiapostgdsonline.gov.in पर जारी किए जाएंगे. विभाग जीडीएस ऑनलाइन पोर्टल पर नियुक्ति के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों की सूची जारी करेगा. शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों का फाइनल सेलेक्शन उस डिवीजन या यूनिट के डिवीजनल या यूनिट हेड द्वारा ओरिजिनल डाॅक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा, जहां रिक्ति नोटिफाई की गई है.