JAC 10th 12th Result 2025 OUT Soon Live: आने वाला है झारखंड बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट, jacresults.com पर करें चेक

JAC 10th 12th Result 2025 OUT Soon Live: झारखंड बोर्ड (JAC) जल्द जारी करेगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट. कक्षा 8 और 9 के नतीजे पहले ही घोषित हो चुके हैं. परीक्षाएं फरवरी-मार्च 2025 में हुई थीं. रिजल्ट jacresults.com पर ऑनलाइन उपलब्ध होगा.

By Govind Jee | May 21, 2025 1:10 PM
an image

JAC 10th 12th Result 2025 OUT Soon Live in Hindi: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने अभी तक कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित नहीं किए हैं.  रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र-छात्राएं झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर अपने नतीजे चेक कर सकेंगे. 

इस बीच, झारखंड बोर्ड ने कक्षा 8वीं और 9वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं.  अब सभी की नजरें 10वीं और 12वीं के नतीजों पर टिकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, JAC 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मई महीने के अंत तक जारी किया जा सकता है. 

JAC 10th 12th Result 2025 OUT Soon Live: कब आयोजित हुई थी परीक्षा

इस साल कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं 11 फरवरी से 4 मार्च 2025 तक हुई थीं. इनमें लगभग 4 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. पिछले साल कक्षा 10वीं में 3,78,398 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें कुल पास प्रतिशत 90.39% रहा था. 

वहीं, 12वीं के नतीजों में 54% छात्र फर्स्ट डिविजन, 40.63% सेकेंड और 5.17% थर्ड डिविजन से पास हुए थे. JAC बोर्ड कक्षा 10 और 12 के नतीजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी करेगा. इसमें पास प्रतिशत, जिलेवार आंकड़े, सीधा रिजल्ट लिंक और अन्य जरूरी जानकारी भी दी जाएगी. 

लाइव अपडेट

How to Check JAC 10th 12th Result 2025 OUT Soon Live: JAC रिजल्ट 2025 ऐसे करें चेक 10वीं और 12वीं

सबसे पहले झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं.

होमपेज पर 'JAC 10th Result 2025' लिंक पर क्लिक करें.

अब एक नया पेज खुलेगा, जहां लॉगिन डिटेल्स भरनी होंगी.

जानकारी भरने के बाद 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.

आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.

रिजल्ट चेक करें, डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें.

JAC Class 10th Result LIVE: JAC 10वीं पास प्रतिशत 2024

JAC 10वीं में वर्ष 2024 में 10वीं का रिजल्ट 19 अप्रैल को जारी किया गया था. उस वर्ष कुल पास प्रतिशत 90.39% रहा था.

JAC Class Result Date 2025: कितने छात्र हुए शामिल और कितने हुए सफल

झारखंड बोर्ड की 10वीं परीक्षा 2025 में कुल 4,21,678 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 4,18,623 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से 3,78,398 छात्र सफल घोषित किए गए हैं.

JAC Class 12th Result 2025 Live: इंटर की परीक्षा में किसने किया टॉप (2024)?

पिछले साल झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) इंटरमीडिएट परीक्षा में निम्नलिखित छात्रों ने टॉप रैंक हासिल की थी:

रैंक 1: स्नेहा, उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल – 98.02% (विज्ञान संकाय)
रैंक 2: ऋतिका कुमारी, इंटर साइंस कॉलेज, हजारीबाग – 96.4% (विज्ञान संकाय)
रैंक 3: पंकज साहू, बैजनाथ जलान कॉलेज, सिसई – 96% (विज्ञान संकाय)

JAC Board Result 2025 LIVE: झारखंड बोर्ड रिजल्ट में क्या क्या लिखा होगा?

मार्कशीट में कुछ क्रेडेंशियल्स का उल्लेख किया गया है, जिन्हें उम्मीदवारों को JAC 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के बाद ध्यान से जांचना होगा. यदि कोई जानकारी गलत है, तो छात्र सीधे स्कूल से संपर्क कर सकते हैं. मार्कशीट में उल्लिखित विवरण नीचे दिए गए ये सभी जानकारी रहेगी:

रोल नंबर

छात्र का नाम

जन्म तिथि

माता-पिता का नाम

स्कूल कोड

विषय

प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक

ग्रेड

योग्यता की स्थिति

JAC Result 2025: रिजल्ट के दिन क्या-क्या जानकारी मिलेगी?

रिजल्ट जारी करते समय बोर्ड की ओर से कुल पास प्रतिशत, जिलेवार प्रदर्शन, टॉपर्स की सूची और अन्य जरूरी आंकड़े भी साझा किए जाएंगे.

JAC Class 10th 12th Board Result Date 2025: जानिए कब हुई थी परीक्षाएं

इस साल झारखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 11 फरवरी से 4 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं.

JAC Result Date 2025 LIVE: प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित होगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी करेगा. बोर्ड अधिकारी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करेंगे और रिजल्ट की घोषणा करेंगे.

JAC Result 2025 Live: कक्षा 8वीं और 9वीं का रिजल्ट जारी

झारखंड बोर्ड (JAC) ने कक्षा 8वीं और 9वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं. छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सीधे लिंक के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

JAC Class 10th 12th Result Date 2025 Live: 7 लाख से ज्यादा छात्र कर रहे हैं इंतजार

इस साल JAC बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 4.33 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जबकि 12वीं की परीक्षा के लिए करीब 3.50 लाख छात्र शामिल हुए. मैट्रिक की परीक्षा 1,297 केंद्रों पर हुई थी.

JAC 10th 12th Result 2025 OUT Soon Live: ग्रेडिंग सिस्टम

झारखंड बोर्ड छात्रों को उनके अंकों के आधार पर ग्रेड देता है. इस बार भी यही ग्रेडिंग सिस्टम लागू रहेगा –

80% से अधिक अंक – A+

60% से 80% तक – A

45% से 60% तक – B

33% से 45% तक – C

33% से कम – D

Jharkhand Board Result Live: डिजीलॉकर से ऐसे करें मार्कशीट डाउनलोड

छात्र डिजीलॉकर ऐप या वेबसाइट के जरिए भी अपनी 10वीं और 12वीं की मार्कशीट देख सकते हैं. इसके लिए जरूरी है कि आपका डिजीलॉकर अकाउंट पहले से सक्रिय हो.

मोबाइल नंबर (आधार से लिंक्ड) की मदद से डिजीलॉकर पर रजिस्ट्रेशन करें.

फिर results.digilocker.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देखें.

JAC 10th 12th Result 2025 OUT Soon Live: इन वेबसाइट्स पर भी मिलेगा रिजल्ट

छात्र JAC बोर्ड का रिजल्ट नीचे दी गई वेबसाइट्स से भी देख सकते हैं –

jacresults.com

jac.jharkhand.gov.in

results.digilocker.gov.in

JAC 10th 12th Result 2025 Kaise Check Karen Live: रिजल्ट जारी होते ही ऐसे करें डाउनलोड

झारखंड बोर्ड (JAC) की 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जैसे ही जारी होगा, छात्र इसे ऑफिशियल वेबसाइट से नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं –

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं.

2. ‘JAC 10th/12th Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें.

3. रोल नंबर और रोल कोड भरें.

4. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा.

5. स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट लेकर सुरक्षित रखें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version