JCI Result 2025: जेसीआई अकाउंटेंट परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

JCI Accountant Result 2025 OUT: JCI अकाउंटेंट पद की परीक्षा का रिजल्ट jute corp.in पर उपलब्ध, चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए कोलकाता बुलाया गया है. पूरी जानकारी यहां पढ़ें.

By Pushpanjali | July 13, 2025 11:46 AM
an image

JCI Accountant Result 2025 OUT: भारतीय जूट निगम (JCI) ने नॉन-एग्जीक्यूटिव अकाउंटेंट पद के लिए आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का परिणाम जारी कर दिया है. यह परीक्षा 25 मई 2025 को देशभर में आयोजित की गई थी. परीक्षा में सम्मिलित उम्मीदवार अब अपना रिजल्ट जूट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट jutecorp.in पर जाकर देख सकते हैं.

रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी. परिणाम में उम्मीदवार की योग्यता स्थिति के साथ-साथ अन्य जरूरी जानकारियां भी उपलब्ध कराई गई हैं.

अस्थायी चयन, दस्तावेज जांच के बाद अंतिम निर्णय

JCI ने CBT परीक्षा के आधार पर कुछ उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए अस्थायी रूप से चुना है. अंतिम चयन दस्तावेज जांच के बाद ही किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को सभी मूल दस्तावेजों के साथ उनकी सेल्फ-अटेस्टेड प्रतियां भी लेकर उपस्थित होना होगा.

दस्तावेज जांच का स्थान:
जूट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, पटसन भवन, ब्लॉक-सीएफ, एक्शन एरिया – 1, न्यू टाउन, कोलकाता – 700156

उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन की तिथि और समय की सूचना ईमेल या वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी.

भर्ती पदों का ब्योरा

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 90 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • अकाउंटेंट (लेखाकार) – 23 पद
  • जूनियर असिस्टेंट – 25 पद
  • जूनियर इंस्पेक्टर – 42 पद

चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन शामिल हैं.

रिजल्ट ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले वेबसाइट jutecorp.in पर जाएं.
  • “Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • संबंधित पद (जैसे अकाउंटेंट) का चयन करें.
  • रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
  • “Submit” पर क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा.
  • उसका प्रिंट या स्क्रीनशॉट जरूर सेव करें.

Also Read: Success Story: IIM Ahmedabad से किया MBA, आज हैं 21,600 करोड़ की मालकिन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version