जेईई एडवांस्ड 2025 टाॅपर (JEE Advanced 2025 Topper)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेईई एडवांस्ड 2025 में ऑल इंडिया रैंक 1 कोटा के रहने वाले रजित गुप्ता की है. वहीं ऑल इंडिया रैंक 2 भी कोटा से ही है. टाॅपर लिस्ट जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी की जाएगी. आप वहां से टाॅपर लिस्ट डाउनलोड कर चेक कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- Best BTech College: IIT या NIT नहीं फिर भी Google में प्लेसमेंट, लाखों-करोड़ों में पैकेज, बेस्ट है ये काॅलेज
कैसे देखें JEE एडवांस्ड 2025 रिजल्ट (JEE Advanced Result 2025)
अगर आपने JEE एडवांस्ड 2025 की परीक्षा दी है तो अपना रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर “JEE Advanced 2025 Result” वाले लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें.
- स्क्रीन पर आपका स्कोरकार्ड दिखाई देगा.
- आगे की प्रक्रिया के लिए इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें.
- रिजल्ट में आपको प्राप्त अंक, कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) और कैटेगरी रैंक लिस्ट की जानकारी मिलेगी.
यह भी पढ़ें- JoSAA Counselling 2025: IIT और NIT के इतने काॅलेजों के लिए जोसा काउंसलिंग कल से, यहां देख लें पूरा शेड्यूल
JoSAA काउंसलिंग 2025: कब से शुरू होगी प्रक्रिया?
रिजल्ट के बाद JoSAA (ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी) काउंसलिंग और सीट आवंटन की प्रक्रिया शुरू करेगी. इसमें देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे IIT, NIT, IIIT और GFTI शामिल हैं. नीचे JoSAA काउंसलिंग की प्रमुख तिथियों की जानकारी दी गई है:
- पंजीकरण और विकल्प भरना: 3 जून से 12 जून
- मॉक सीट आवंटन 1: 9 जून
- मॉक सीट आवंटन 2: 11 जून
- अंतिम विकल्प लॉक करना: 12 जून
- राउंड 1 आवंटन: 14 जून
- राउंड 2 आवंटन: 21 जून
- राउंड 3 आवंटन: 28 जून
- राउंड 4 आवंटन: 4 जुलाई
- राउंड 5 आवंटन: 10 जुलाई
- अंतिम राउंड (IIT/NIT+ के लिए): 16 जुलाई.