JEE Mains Result 2025: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट इस दिन आ सकता है, जानें कब होगा JEE Advanced Exam

JEE Mains Result 2025: देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है. बता दें कि परीक्षा के लिए आंसर की पहले ही जारी हो चुकी है. ऐसे में रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स JEE Mains की ऑफिशियल वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा.

By Ravi Mallick | April 14, 2025 11:17 AM
an image

JEE Mains Result 2025: जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है. बता दें कि परीक्षा के लिए आंसर की पहले ही जारी हो चुकी है. ऐसे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से जेईई मेन 2025 का रिजल्ट किसी भी वक्त जारी हो सकता है. रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स JEE Mains की ऑफिशियल वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा.

जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा का आयोजन 2 अप्रैल 2025 से 9 अप्रैल 2025 तक हुआ था. बता दें कि इसके लिए आंसर की 12 अप्रैल 2025 को जारी हुई थी. अब रिजल्ट जारी करने की तैयारी की जा रही है. रिजल्ट जारी होने का बाद कैंडिडेट्स नीचे दिए स्टेप्स से रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

JEE Mains Result 2025: ऐसे करें चेक

  • जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद JEE Mains Session 2 Exam Result 2025 के ऑप्शन पर जाएं.
  • अगले पेज पर रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ से लॉगिन करें.
  • रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
  • रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट लेकर रख सकते हैं.

JEE Advanced Exam Date: कब होगी जेईई एडवांस्ड परीक्षा?

जेईई मेन में पास होने वाले छात्रों के लिए जेईई एडवांस्ड परीक्षा आयोजित की जाती है. बता दें कि इस साल जेईई एडवांस्ड परीक्षा आईआईटी कानपुर द्वारा आयोजित होने वाली है. आईआईटी कानपुर ने आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जेईई एडवांस एग्जाम डेट 2025 जारी कर दी है. परीक्षा 18 मई 2025 को आयोजित की जाएगी.

जेईई एडवांस्ड पेपर 1 का समय सुबह 09:00 बजे से 12:00 बजे तक और पेपर 2 का समय दोपहर 02:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक निर्धारित है. जेईई मेन्स में टॉप 2.5 लाख कैंडिडेट्स के लिए जेईई एडवांस्ड परीक्षा आयोजित की जाती है. जेईई एडवांस्ड में पास होने वालों को JoSSA Counselling में रजिस्टर करना होता है.

Also Read: UP Board 10th 12th Result 2025 LIVE: अपलोड हो रही यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की मार्कशीट, यहां देखें कब तक आ सकता है रिजल्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version