JEE Mains Session 2 Result 2025 OUT: कब हुई थी परीक्षा?
Paper 1 (BE/BTech) की परीक्षा 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल 2025 को आयोजित हुई थी. Paper 2 (BArch और BPlan) की परीक्षा 9 अप्रैल को हुई थी. पहले सेशन की परीक्षा जनवरी में हुई थी और उसका रिजल्ट फरवरी में जारी किया गया था. इस बार करीब 12.5 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार IITs और अन्य इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन के लिए पात्र होंगे.
रिजल्ट कहां देखें?
उम्मीदवार नीचे दी गई वेबसाइट्स में से किसी एक पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं:
JEE Mains 2025 final answer key in Hindi: टाई-ब्रेकिंग नियम (BE/BTech के लिए)
अगर दो या अधिक उम्मीदवारों के अंक समान होते हैं, तो इस क्रम में तुलना की जाएगी:
- गणित में NTA स्कोर
- फिर फिजिक्स
- फिर केमिस्ट्री
- उसके बाद सभी विषयों में सही और गलत उत्तरों का अनुपात
- अगर फिर भी टाई रहे, तो समान रैंक दी जाएगी
उम्मीदवार यहां दी गई आधिकारिक वेबसाइट से अपनीफाइनल आंसर-की और कटऑफ देख सकते हैं
How to Download JEE Mains 2025 Session 2 Result: ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड
- jeemain.nta.nic.in वेबसाइट पर जाएं.
- “JEE Main 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें.
- अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड डालें.
- स्क्रीन पर आपका रिजल्ट PDF फॉर्मेट में दिखेगा.
- स्कोर कार्ड डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए संभाल कर रखें.
पढ़ें: Best BTech College: IIT पटना में कितने मार्क्स पर मिलता है एडमिशन, जानें कितनी है बीटेक की सीटें