JKBOSE Class 12th Result 2024 : जम्मू कश्मीर बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट 2024 आज 6 जून, 2024 को जारी कर दिया गया है. जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी, वे JKBOSE के अधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन क्रेडेंशियल सबमिट करके प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
विस्तार में देखें
JKBOSE Class 12th Result 2024 : जम्मू और कश्मीर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट अपने अधिकारिक वेबसाइट पर 6 जून 2024 यानि आज जारी कर दिया है. जिन भी विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट JKBOSE के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. छात्रों को अपना परिणाम देखने के लिए अपने रोल नंबर और अपने नाम का उपयोग करके अपने परिणाम 2024 की जांच कर सकते हैं.
बताते चलें कि जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड ने सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 7 मार्च से 3 अप्रैल तक आयोजित किया था. इसी प्रकार बोर्ड द्वारा हायर सेकेंडरी के एग्जाम 6 से 28 मार्च तक आयोजित किए गए थे.
also read- Top 5 Diploma courses: 10वीं के बाद इन कोर्स को पूरा कर पाएं लाखों का पैकेज
इस बार 74 फीसदी रहा परिणाम
JKBOSE Class 12th Result 2024 : जम्मू-कश्मीर के हार्ड और साफ्ट जोन के 93,340 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा शामिल हुए थे. इनमें 69,385 विद्यार्थी पास हो गए हैं. इस बार 74 फीसदी परिणाम रहा. जिसमें 77 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं और 72 प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण हुए हैं.
- लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत – 72%
- लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत – 77%
- कुल उत्तीर्ण प्रतिशत – 75%
JKBOSE Class 12th Result 2024 : 10वीं 12वीं जेके बोर्ड का परिणाम चेक कैसे करें?
- उम्मिदवार सबसे पहले जम्मू कश्मीर बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर रिजल्ट टैब पर जाएं. ड्रॉडाउन मेन्यू में से जम्मू डिवीजन या कश्मीर डिवीजन (जिसमें भी आपने परीक्षा दी है) क्लिक करें.
- आपके सामने नया पेज खुल जाएगा. यहां अपने क्लास अनुसार लिंक पर क्लिक करें (जिस भी क्लास का रिजल्ट आपको चेक करना हो).
- इसके बाद JKBOSE Login पेज ओपन हो जाएगा. यहां अपना JKBOSE 10th Result Roll Number या जेके बोस 12वीं रिजल्ट रोल नंबर भरें, रजिस्ट्रेशन नंबर भरें और फिर स्क्रीन पर दिखने वाला कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
संबंधित खबरCBSE 10th Compartment Result 2025 OUT: सीबीएसई ने जारी किया रिजल्ट, cbse.gov.in पर करें चेक
CBSE Class 10 Compartment Result 2025: सीबीएसई क्लास 10वीं का कंपार्टमेंट का रिजल्ट, cbse.gov.in करें चेक
Himachal Pradesh Police Constable Result 2025 OUT: हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी, Direct Link यहां देखें
पीएचडी करना है तो जल्द से जल्द दर्ज कर लें आपत्ति, एनटीए ने जारी की CSIR NET की ऑब्जेक्शन की
- इसके बाद होम पेज पर रिजल्ट टैब पर जाएं. ड्रॉडाउन मेन्यू में से जम्मू डिवीजन या कश्मीर डिवीजन (जिसमें भी आपने परीक्षा दी है) क्लिक करें.