JNVST Class 6, 9 Result 2025: जेएनवीएसटी क्लाॅस 6 और 9 के मार्क्स जारी, यहां सबसे पहले देखें
JNVST Class 6, 9 Result 2025: नवोदय विद्यालय समिति ने JNVST 2025 के तहत कक्षा 6 और 9 के अंक जारी कर दिए हैं. छात्र अपने रोल नंबर और जन्म तिथि डालकर navodaya.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं. प्रवेश के लिए जरूरी निर्देश और दस्तावेजों की जानकारी भी वेबसाइट पर दी गई है.
By Shubham | April 23, 2025 7:52 PM
JNVST Class 6, 9 Result 2025 in Hindi: जवाहर नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने कक्षा 6 और कक्षा 9 के लिए हुई JNVST 2025 परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी थी तो वे अब अपने मार्क्स आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. फिर उन्हें अपने अंक स्क्रीन पर दिख जाएंगे, जिसे वे भविष्य के लिए सेव या प्रिंट भी कर सकते हैं.
इस दिन हुई थी परीक्षा (JNVST Class 6, 9 Result 2025 in Hindi)
JNVST 2025 परीक्षा 18 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थी. छात्रों को उत्तर कुंजी या कटऑफ अंक देखने और डाउनलोड करने के लिए कोई लॉगिन डिटेल दर्ज करने की जरूरत नहीं है. यह सुविधा सभी छात्रों के लिए सीधे उपलब्ध है. कैंडिडेट्स यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने कटऑफ अंक देख सकते हैं.
JNVST Class 6, 9 Result 2025 अंक चेक करने के स्टेप्स इस प्रकार हैं-
आधिकारिक वेबसाइट – navodaya.gov.in पर जाएं
होमपेज पर Jनवोदय कक्षा 9 एलईएसटी अंक और कट-ऑफ 2025 लिंक देखें
अब नवोदय कक्षा 9 एलईएसटी अंक और कट-ऑफ पीडीएफ ओपन हो जाएगी
नवोदय कक्षा 9 एलईएसटी अंक और कट-ऑफ की पीडीएफ को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए रखें.
JNVST Result 2025: कक्षा 6 और 9 का रिजल्ट
जवाहर नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने कक्षा 6 और कक्षा 9 के लिए आयोजित JNVST 2025 का रिजल्ट 25 मार्च 2025 को जारी कर दिया था. इस दिन छात्र-छात्राएं अपने परीक्षा परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर दिए गए लिंक के जरिए मार्क्स चेक कर सकते थे.कक्षा 6 के लिए हुई समर बाउंड नवोदय परीक्षा का रिजल्ट भी इसी तारीख को जारी किया गया. साथ ही, स्कूल में एडमिशन के लिए जरूरी प्रवेश प्रारूप (Admission Format) से जुड़ी जानकारी भी वेबसाइट पर दी गई. इसी दिन कक्षा 9 के लिए हुई लेटरल एंट्री सेलेक्शन टेस्ट (LEST) 2025 का परिणाम भी घोषित किया गया.